Tata Punch EV हाल ही में इंस्टाग्राम पर टाटा मेट्रो की नई कार का वीडियो रिलीज किया गया है टाटा की कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन दिया गया है टाटा की इलेक्ट्रिक टाटा पंच ईवी कार के फीचर जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
आज हम आपको टाटा कंपनी की टाटा पंच ईवी कार के बारे में बताने वाले हैं Tata Punch EV को लॉन्च से पहले कई बार सपोर्ट किया गया है हाल ही में इंस्टाग्राम पर टाटा ने इस कार का टीजर जारी किया है इस कार की झलक देखने के बाद यूजर बहुत उत्साहित है टाटा कंपनी की टाटा पंच ईवी कार की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
टाटा पंच ईवी की विशेषताएं
प्राइस (Price) | ईंधन के प्रकार (Fuel Type) | ट्रैंस्मिशन (Transmission) | BodyStyle | Launch Date |
---|---|---|---|---|
12 लाख रुपये | इलेक्ट्रिक (Electric) | Automatic | कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) | 17 January 2024 |
Tata Punch EV Overview
टाटा की नई कार 17 जनवरी को सेल की जाएगी और इस कार का प्राइस 12 लाख रुपये होने वाला है और अगर बात करें कार की वैरायटी की तो स्मार्ट, स्मार्ट प्लस के अलावा कई बेहतरीन फीचर देखने का मिलेंगे और बात करें इसके कलर की तो यह पांच कलरों में सेल की जाएगी और इस कार में 5 सीटर होने वाली है और अगर बात करें बैटरी पिकअप रेंज की तो 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज रखती है और इस कर में 10.25 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम मिलने वाला है इस कार के एडवांस बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है।
लॉन्च | 17 January 2024 |
प्राइस | 12 लाख रुपये |
वेरिएंट | स्मार्ट, स्मार्ट प्लस, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड प्लस में मिलेगी |
कलर | ब्लैक रूफ के साथ प्रीस्टिन व्हाइट, ब्लैक रूफ के साथ सीवीड, ब्लैक रूफ के साथ डेटोना ग्रे, ब्लैक रूफ के साथ फीयरलेस रेड, और ब्लैक रूफ के साथ एम्पावर्ड ऑक्साइड में बुक करवा सकते हैं |
सीटिंग कैपेसिटी | 5 सीटर |
बैटरी पैक व रेंज | 500 किलोमीटर से ज्यादा |
फीचर | 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एयर प्यूरीफायर |
सेफ्टी | 6 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे। |
टाटा की कार की शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग
टाटा की नई कार का डिजाइन इंस्टाग्राम पर रिलीज किया गया है इसमें कई बेहतरीन फीचर देखने को मिल रहे हैं इसकी आप साइड बुकिंग कर सकते हैं इस कार के लिए 21,000 रुपए निर्धारित की गई है और इस कार की 17 जनवरी 2024 से सेल शुरू होगी।
इसके बारे मैं भी पढ़े : Upcoming Mahindra SUV In 2024: महिंद्रा की यह कारें 2024 में मचाएंगे धमाल जानिए पूरी डिटेल