Rolls-Royce Phantom ने भारत में लॉन्च की अपनी नई कार कीमत बस इतनी

Rolls-Royce Phantom इस साल भारत में कई कंपनियों ने अपने कार लॉन्च की है उनमें से कुछ कार इलेक्ट्रिक भी हैं अब ऐसे में रूल्स रॉयल्स ने भी अपने Rolls-Royce Phantom कार भारत में लॉन्च करने वाले हैं बेहतरीन फीचर के साथ यह कार होगी लॉन्च।

रूल्स रॉयल्स फैंटम ओवरव्यू

Engine TypeV12 Petrol Engine
Displacement (cc)6749
Max Power563bhp@5000rpm
Max Torque900Nm@1700rpm
No. of cylinder12
Valves Per Cylinder4
Valve ConfigurationDOHC
Fuel Supply SystemDirect Injection
Bore X Stroke92.0 X 84.6 mm
Turbo Chargeryes
Super Chargeno
Transmission TypeAutomatic
Gear Box8-Speed
Drive Type2WD
रूल्स रॉयल्स फैंटम ओवरव्यू

Rolls-Royce Phantom Features

Rolls Royce
रूल्स रॉयल्स फैंटम
प्राइस8.99 करोड़ से 10.48 करोड़
फीचरपेट्रोल इंजन 6749 सीसी
Petrol Mileage (ARAI)9.8 kmpl
Petrol Fuel Tank Capacity (Litres)100
Emission Norm ComplianBS VI
Top Speed (Kmph)250
सीटिंग कैपेसिटी5 सीटर
कलर ऑप्शनव्हाइट सैंड, बेलाडोना पर्पल, एन्थ्रासाइट, डार्क एमरल्ड, इंग्लिश व्हाइट, स्काला रेड, मिडनाइट सफायर, सलमंका ब्लू
SafetyAnti-Lock Braking System, Brake Assist,Central Locking, Child Safety Locks,
Passenger Airbag, Side Airbag-Front, Side Airbag-Rear

रोल्स-रॉयस की फीचर की बात करें तो इस कार में एक पेट्रोल इंजन उपलब्ध होगा रोज-रॉयस की कार में पेट्रोल इंजन 6749 सीसी का होगा ओर यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। इस कार में वैरिएंट और ईंधन प्रकार के आधार पर फैंटम का माइलेज 9.8 किमी प्रति लीटर है और फैंटम का ग्राउंड क्लीयरेंस 164 मिमी है। फैंटम 5 सीटर 12 सिलेंडर कार है।

ओर इस के अलावा कार में पैडल शिफ्ट, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग लाइट्स, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, फ्रंट व रियर फॉग लैंप्स, लंबर सपोर्ट, लैदर अपहोल्स्ट्री, कीलैस एंट्री, ब्लूटूथ सपोर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, 24-स्लेट क्रोम ग्रिल, नई एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स व एलईडी टेललाइट्स, 130 किलोग्राम के साउंड इंसलटेशन सिस्ट दिया गए है।

Rolls-Royce Phantom Price

रोल्स-रॉयस फैंटम में बेहतरीन फीचर्स के साथ यह कार लॉन्च होने वाली है और बता दे इस कार की कीमत 8.99 करोड़ से 10.48 करोड़ तक होने वाली है।

रोल्स-रॉयस फैंटम इंजन

रोल्स-रॉयस फैंटम की कार जबरदस्त फीचर के साथ होने वाली है और अगर बात करें इसकी इंजन की तो इसमें 563bhp@5000rpm मैक्स पावर मिलेगा।

इसके बारे मैं भी पढ़े : Tata Punch EV: टाटा की इलेक्ट्रिक कार इस फीचर के साथ देगी दस्तक, जान के उड़ेंगे आपके होश

Leave a comment