एक बार फिर भारतीय बाजार में Tata Magic 2024 काफी समय से धमाल कर रहे हैं बता दे टाटा मैजिक की कीमत भारत में 5.65 लाख से शुरू होकर 8.94 लाख रुपए तक जाती है टाटा मैजिक कई वैरायटी के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है टाटा मैजिक सीरीज भारत का पहला स्माल कमर्शियल व्हीकल है और लास्ट-माइल ट्रांसपोर्ट की वजह से लोगों के लिए लोकप्रिय भी है आज हम आपको टाटा मैजिक की 6 वैरायटी के बारे में जानकारी देने वाले हैं
Tata Magic Price
Name | Price |
Tata Magic Express | 7.34 लाख से 7.84 लाख |
Tata Magic EV | …… |
Tata Magic Gold | 5.65 लाख से 6.15 लाख |
Tata Magic Express School Van | 7.34 लाख से 7. 84 लाख |
Tata Magic Express Ambulance | 8.44 लाख से 8.94 लाख |
Tata Magic Mantra Tempo Traveller | …. |
Tata Magic Express
टाटा मैजिक एक्सप्रेस 7.34 लाख से 7.84 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच भारतीय बाजार में उपलब्ध कराया गया है टाटा मैजिक एक्सप्रेस में आपको 800 सीसी का इंजन मिलने वाला है टाटा मैजिक एक्सप्रेस का यह दमदार इंजन 110 न्यूटन-मीटर की अधिकतम ट्रक जनरेट करता है वहीं इसमें 30 लीटर का ईंधन टैंक देखने को मिलता है टाटा मैजिक एक्सप्रेस में आपको 21.84 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देखने को मिलती है टाटा मैजिक एक्सप्रेस में 5 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स गियरबॉक्स भी मिलता हैं
Tata Magic EV
टाटा मैजिक ईवी वैन इलेक्ट्रिक इंजन के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है टाटा मैजिक ईवी इलेक्ट्रिक वन में चार्जिंग होने के लिए 1.1 से 1.7 का टाइम लगता है टाटा मैजिक ईवी दमदार में आपको 100 से 140 किलोमीटर प्रति लीटर की रेंज देखने को मिलती है वहीं इसकी दमदार बैटरी 14 Kwh की मिलने वाली है टाटा मैजिक ईवी वैन में आपको 90 से 115 की ट्रक जनरेट मिलती है वहीं इसकी टॉप स्पीड 30 किलोमीटर प्रति लीटर की है
Tata Magic Gold
टाटा मैजिक गोल्ड भारतीय बाजार में धमाल मचा रही है टाटा मैजिक गोल्ड 5.65 लाख से 6.15 लाख एक्स शोरूम के बीच भारतीय बाजार में उपलब्ध है टाटा मैजिक गोल्ड की दमदार वैन में आपको 15 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है टाटा मैजिक गोल्ड अधिकतम टोर्क 55 न्यूटन-मीटर की देखने को मिलती है
Tata Magic Express School Van
टाटा मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन 7.34 लाख से 7. 84 लाख रुपए एक्स शोरूम में भारतीय बाजार में उपलब्ध है इसमें 14 एचपी की शक्ति देखने को मिलने वाली है और साथ इसमें 30 लीटर का ईंधन टैंक मिलेगा टाटा मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन में आपको 80 किलोमीटर प्रति लीटर की अधिकतर चाल देखने को मिलने वाली है वही टाटा मैजिक एक्सप्रेस स्कूल वैन 17 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है
Tata Magic Express Ambulance
टाटा मैजिक एक्सप्रेस एम्बुलेंस 30 लीटर के ईंधन टैंक के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है और टाटा मैजिक एक्सप्रेस एम्बुलेंस 8.44 लाख से 8.94 लाख रुपये में उपलब्ध है टाटा मैजिक एक्सप्रेस एम्बुलेंस में आपको दो इंजन सिलेंडर देखने को मिलने वाले हैं और वहीं इसकी अधिकतम चाल 80 किलोमीटर प्रति घंटे की है टाटा मैजिक की इस एम्बुलेंस में आपको 19.06 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज भी मिलती है
Tata Magic Mantra Tempo Traveller
टाटा मैजिक की लास्ट वैरायटी में टाटा मैजिक मंत्रा टेंपो ट्रैवलर भी शामिल है हालांकि अभी टाटा की इस मंत्रा टेंपो ट्रैवलर की वैरायटी की कीमत अभी सामने नहीं आई है लेकिन टाटा मैजिक मंत्रा टेंपो ट्रैवलर 30 लीटर के ईंधन टैंक के साथ और 40 एचपी की शक्ति के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है टाटा मैजिक काफी समय से भारतीय बाजार में धमाल मचा रही हैं टाटा मैजिक मंत्रा टेंपो ट्रैवलर में आपको दो इंजन सिलेंडर भी मिलेंगे वहीं इसकी अधिकतम चाल 80 किलोमीटर प्रति घंटा की है
Nice Artical