Electric Tractor: भारत के टॉप इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर

Electric Tractor भारतीय बाजार में कई प्रकार के ट्रैक्टर उपलब्ध है उनमें से कुछ इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर भारतीय बाजार में धमाल मचा रहे हैं आज हम आपको Top Electric Tractor के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसने लोगों का दिल बेकरार कर दिया है इस टॉप ट्रेक्टर की लिस्ट में Sonalika Tiger Electric से लेकर कई बड़े ट्रैक्टर का नाम शामिल है

Electric Tractor

Sonalika Tiger Electric5.91 से लेकर 6.22 रुपए
Cellestial 35 HP…..
Autonxt X45H2…..
HAV 55 S1 Plus13.99 लाख रुपए
Autonxt X20H4….

Sonalika Tiger Electric

Electric Tractor

इस टॉप इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की लिस्ट में सोनालिका का टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर भी शामिल है Sonalika Tiger Electric ट्रैक्टर 5 साल की वैरायटी के साथ उपलब्ध है साथ ही इसकी वजन उठाने की क्षमता 500 kg है और इसके अलावा सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में 25.5 KW की बैटरी क्षमता देखने को मिलती है

और इसकी दमदार बैटरी उच्च गुणवत्ता वाली बैटरी को होम चार्जिंग पॉइंट पर नियमित रूप से Sonalika Tiger Electric ट्रैक्टर 10 घंटे में चार्ज होता है और इसके अलावा इसके कंपनी का फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी शामिल है जो दमदार बैटरी को चार्ज करने के लिए केवल 4 घंटे का ही समय लेता है इसके अलावा Sonalika का दमदार इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर 5.91 से लेकर 6.22 रुपए एक्स शोरूम की कीमत में उपलब्ध है

Cellestial 35 HP

Electric Tractor
Electric Tractor

यह दमदार ट्रैक्टर 35 HP के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है साथ ही इसकी टॉप स्पीड 25 kmph की है और इस शानदार ट्रैक्टर में वजन उठाने की क्षमता 1860 Kg है हालांकि इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की बैटरी क्षमता के बारे में जानकारी नहीं दी गई है Cellestial 35 HP का यह ट्रैक्टर जब से लॉन्च किया गया है तब से किसानों के बीच लोकप्रिय बन चुका है और इस के साथ ही सेलस्टियल 35 एचपी की फॉरवर्ड स्पीड शानदार है Cellestial 35 HP के इस ट्रैक्टर की कीमत खरीदारों के लिए उचित है Cellestial 35 HP ट्रैक्टर की कीमत किसानों के बजट के ऊपर निर्धारित की गई है

Autonxt X45H2

Electric Tractor
Electric Tractor

32 KW की बैटरी की क्षमता के साथ ऑटो मोबाइल मार्किट में यह दमदार ट्रैक्टर धमाल कर रहा है Autonxt X45H2 ट्रैक्टर में वजन उठाने की क्षमता 1800 Kg है और इस की दमदार बैटरी को चार्ज करने के लिए नॉर्मल चार्जर से 8 घंटे का समय लगता है वही कंपनी के फ़ास्ट चार्जर से यह दमदार बैटरी सिर्फ 2 घंटे में ही चार्ज हो जाएगी Autonxt X45H2 ट्रैक्टर की कीमत सामने नहीं आई है यह ट्रैक्टर भी लॉन्च होते ही किसानों की पहली पसंद बन चुका है और इसकी कीमत भी किसानों के बजट के अनुसार निर्धारित की गई है

HAV 55 S1 Plus

Electric Tractor
Electric Tractor

HAV 55 S1 Plus का यह ट्रैक्टर 2400 kg की वजन उठाने की क्षमता के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है हालांकि इस की बैटरी की क्षमता और चार्जिंग का समय उपलब्ध नहीं है और इस दमदार HAV 55 S1 Plus ट्रैक्टर की टॉप स्पीड 51 HP की है यह दमदार ट्रैक्टर खेतों पर लंबे समय तक काम करने के लिए बड़ा ईंधन टैंक प्रदान करता है इस के अलावा एचएवी 55 S1 प्लस का स्टीयरिंग टाइप है और HAV 55 S1 Plus का यह ट्रैक्टर 13.99 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच भारतीय बाजार में उपलब्ध है

Autonxt X20H4

टॉप इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की लास्ट लिस्ट में Autonxt X20H4 ट्रैक्टर भी शामिल है और इसकी टॉप स्पीड के 20 HP की है और इस ट्रैक्टर में 6 Forward + 2 Reverse गियर बॉक्स भी मिलने वाले हैं Autonxt X20H4 इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में 750 Kg वजन उठाने की क्षमता के साथ 15 KW की बैटरी की क्षमता भी मिलती है

Electric Tractor
Electric Tractor

यह बैटरी नॉर्मल चार्जर से चार्ज होने के लिए 8 घंटे का समय लेती है वही फ़ास्ट चार्जर से यह दमदार बैटरी 2 घंटे में ही चार्ज हो जाती है इस के अलावा ऑटोनेक्सट X20H4 Oil immersed drum brakes के साथ आता है और इस ट्रैक्टर की कीमत भी सामने नहीं आई है और यह ट्रैक्टर भी किसानों के बजट के अनुसार उपलब्ध है

Electric Auto Price: यह है 7 जबरदस्त इलेक्ट्रिक ऑटो जिन्होंने काट रखा है मार्केट में गदर

Leave a comment