Tata Hyva 12 Wheeler Price: अगर आप भी अपने कारोबार के लिए बेहतरीन ट्रक की तलाश कर रहे हैं तो अशोक लेलैंड 3520 8×2 टिपर आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन माना जा सकता है यह दमदार Tata Hyva 12 Wheeler ट्रक सुरक्षा और सुविधा के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध है यह Tata Hyva 12 Wheeler ट्रक अपने काम को आसान बना देता है इस Tata Hyva 12 Wheeler ट्रक में 200 एचपी की दमदार शक्ति भी देखने को मिलती है आज हम आपको इस पोस्ट में Tata Hyva 12 Wheeler Price के बारे में जानकारी शेयर करने वाले हैं।
Tata Hyva 12 Wheeler Price
Tata Hyva 12 Wheeler में एडवांस फीचर और बेनिफिट देखने को मिलते हैं यह शानदार Tata Hyva 12 Wheeler फायदेमंद और लंबे समय तक चलती गाड़ी का वादा करती है और अगर इसके प्राइस की बात करें तो Tata Hyva 12 Wheeler अशोक लेलैंड 3520 8×2 टिपर का प्राइस 38.13 लाख से 41.13 लाख रुपये एक्स शोरूम है इस प्राइस में और आपके एरिया के प्राइस में अंतर हो सकता है इसके लिए हम अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें इसी के साथ Tata Hyva 12 Wheeler में 6 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स टाइप का गियर बॉक्स भी देखने को मिलता है।
Tata Hyva 12 Wheeler Engine
और अगर इसी के साथ Tata Hyva 12 Wheeler Engine की बात करें तो इस दमदार ट्रक में आपको 5660 सीसी का इंजन देखने को मिलने वाला है यह इंजन 200 HP जानदार पावर के साथ 700 NM का टॉर्क जनरेट करके देता है और इस के साथ Tata Hyva 12 Wheeler में 380 मिमी – सिंगल प्लेट, क्लच बूस्टर के साथ ड्राई टाइप के साथ अलाइन्ड भी देखने को मिलता है साथ ही इसमें 6 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स टाइप का गियर बॉक्स भी दिया जाता है।
इसके अलावा Tata Hyva 12 Wheeler के माइलेज की बात करें तो इसमें 2.5 से लेकर 3.5 किमी/लीटर किमी प्रतिलीटर की माइलेज मिलती है साथ ही इस में 300 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता देखने को मिलती है जो ड्राइविंग के लिए अच्छा रेंज प्रदान करती है।
Tata Hyva 12 Wheeler Features
अशोक लेलैंड 3520 8×2 टिपर जीवीडब्ल्यू (ग्रॉस व्हीकल वेट) 35000 KG मिलता है इसी के साथ इसमें 60 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम चाल भी देखने को मिलती है साथ ही इसमें बीएस-6 का इंजन देखने का मिलता है इसके अलावा Tata Hyva 12 Wheeler अशोक लेलैंड 3520 8×2 टिपर में 6 इंजन सिलेंडर भी देखने को मिलते हैं और इस के अलावा यह ट्रक मैनुअल ट्रांसमिशन ट्रक है।
- Tata Magic: बेरोजगारी का साथी टाटा मैजिक 2024 में क्या है नई कीमत और नए फीचर
- Force 32 Seter Bus Price In India: फ़ोर्स ट्रैवलर 32 सीटर की दमदार फीचर और शानदार प्राइस ने मचाई मार्केट में धूम
- Tata Signa 2823 Price: टाटा का यह जानदार ट्रक रोड पर मचा रहा है धमाल
- Tata 32 Seater Bus Price: टाटा की 32 सीटर बस मिल रही है मात्र इतने रुपए में
- Volvo Truck Price In India: Volvo Truck में कम प्राइस में मिलेगी ज्यादा माइलेज