Tata 10 Wheeler Truck Price: टाटा के 8 बाहुबली 10 चक्का ट्रक

Tata 10 Wheeler Truck Price: टाटा कंपनी अपने बेहतरीन प्रोडक्ट और परफॉर्मेंस के लिए भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में जानी जाती है टाटा 10 व्हीलर ट्रक डीजल, सीएनजी, इलेक्ट्रिक वैरायटी के साथ भारतीय ऑटो मोबाइल मार्केट में उपलब्ध किए गए हैं इसी के साथ टाटा के 10 व्हीलर ट्रक फीचर और तेजी प्रदर्शन करने वाले इंजन के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध किए गए हैं आज मैं आपको इस आर्टिकल में Tata 10 Wheeler Truck Price के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसने भारतीय मार्केट में धूम मचा कर रख दी है।

Tata 10 Wheeler Truck Price

Tata Signa 2825.K/.TK45.10 लाख से 49.60 लाख
Tata LPT 2823 Cowl Truck33.58 लाख से 34.36 लाख
Tata Signa 2823.K RMC STD 6S Transit Mixer47.79 लाख से 54.79 लाख
Tata Signa 2830.TK49.21 लाख से 50.46 लाख
Tata Signa 2830.K49.68 लाख से 53.68 लाख
Tata Ultra 2821.T Truck34.34 लाख से 38.34 लाख
Tata Signa 2823.K HD 9S42.27 लाख से 45.47 लाख
Tata Signa 5530.S 6×4 Trailer43.51 लाख से 50.51 लाख

Tata Signa 2825.K/.TK

Tata 10 Wheeler Truck Price
Tata 10 Wheeler Truck Price

पहले नंबर पर बाहुबली ट्रक की लिस्ट में Tata Signa 2825.K/.TK का यह दमदार ट्रक शामिल है यह दमदार Tata Signa 2825.K/.TK ट्रक भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में 45.10 लाख से 49.60 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच उपलब्ध किया गया है और साथ इसमें 6700 सीसी का इंजन भी मिलता है इसके अलावा इस Tata Signa 2825.K/.TK के 10 चक्का ट्रक में 250 HP की शक्ति के साथ 950 NM की टॉर्क भी देखने को मिलती है।

Tata Signa 2825.K/.TK ट्रक में 28000 kg वजन उठाने की क्षमता भी जाती है इसी के साथ इसमें 300 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता भी देखने को मिलती है Tata Signa 2825.K/.TK ट्रक में 9-स्पीड टाइप का गियर बॉक्स भी मिलते है इसी के साथ इसमें 2.75 से 3.75 किमी/लीटर किमी प्रतिलीटर की माइलेज मिलती है जो इस Tata Signa 2825.K/.TK ट्रक को अच्छी रेंज प्रदान करता है।

Tata LPT 2823 Cowl Truck

Tata LPT 2823 Cowl Truck डीजल वाला ट्रक है और यह Tata LPT 2823 Cowl Truck 33.58 लाख से 34.36 लाख रुपये एक्स शोरूम के प्राइस में ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध हैं इसी के साथ Tata LPT 2823 Cowl Truck में 365 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता भी दी जाती है यह दमदार Tata LPT 2823 Cowl Truck 28000 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता रखता है।

इसी के साथ Tata LPT 2823 Cowl Truck में 230 HP की शक्ति के साथ 925 NM की टॉर्क जनरेट होती है इसके अलावा Tata LPT 2823 Cowl Truck में G950 टाइप का गियर बॉक्स भी देखने को मिलता है और यह Tata LPT 2823 Cowl Truck अच्छी रेंज प्रदान करता है Tata LPT 2823 Cowl Truck अपने बेहतरीन काम के लिए भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में जाना जाता है।

Tata Signa 2823.K RMC STD 6S Transit Mixer

Tata 10 Wheeler Truck Price
Tata 10 Wheeler Truck Price

Tata Signa 2823.K RMC STD 6S Transit Mixer ट्रक में 300 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता मिलती है इसी के साथ Tata Signa 2823.K RMC STD 6S Transit Mixer में 28000 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता दी जाती है Tata Signa 2823.K RMC STD 6S Transit Mixer 220 HP की पावर के साथ 850 Nm की टॉर्क जनरेट करके देता है Tata Signa 2823.K RMC STD 6S Transit Mixer ट्रक में 2.75 से 3.75 Kmpl की माइलेज मिलती है।

इसी के साथ Tata Signa 2823.K RMC STD 6S Transit Mixer में 6-speed टाइप का गियर बॉक्स भी देखने का मिलता है इसके अलावा Tata Signa 2823.K RMC STD 6S Transit Mixer ट्रक की कीमत 47.79 लाख से 54.79 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

Tata Signa 2830.TK

4 नंबर पर Tata Signa 2830.TK का यह दमदार ट्रक का नाम आता है Tata Signa 2830.TK ट्रक 49.21 लाख से 50.46 लाख रुपए के बीच ऑटो मोबाइल मार्केट में उपलब्ध है Tata Signa 2830.TK 10 व्हीलर वाला ट्रक है और इसमें 300 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी दी जाती है और यह 28000 kg का वजन उठाने की क्षमता रखता है Tata Signa 2830.TK में 300 एचपी की पावर के साथ 1100 NM की टॉर्क देखने को मिलती है।

Tata Signa 2830.K

बहेतरीन इंजन की वजह से टाटा ट्रक भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में धमाल कर रहे है Tata Signa 2830.TK ट्रक 49.68 लाख से 53.68 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच उपलब्ध है Tata Signa 2830.TK ट्रक डीजल वाला ट्रक है और इसमें 6700 सीसी का इंजन देखने को मिलता है और यह 10 व्हीलर वाला ट्रक है।

इसके अलावा Tata Signa 2830.K में 300 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिलती है Tata Signa 2830.K ट्रक में 28000 kg की वजन उठाने की क्षमता दी जाती है और Tata Signa 2830.TK में 300 HP की पावर के साथ 1100 NM की टॉर्क मिलती है Tata Signa 2830.TK ट्रक में 9 Forward + 1 Reverse गियर बॉक्स मिलता है और इसमें हाई माइलेज दी जाती है।

Tata Ultra 2821.T Truck

Tata 10 Wheeler Truck Price
Tata 10 Wheeler Truck Price

Tata Ultra 2821.T Truck 34.34 लाख से 38.34 लाख रुपये में ऑटो मोबाइल मार्केट में उपलब्ध किए गए हैं आपके शहर के हिसाब से इस प्राइस में थोड़ा अंतर हो सकता है इसके लिए आपको अपनी नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करना होगा और इसके अलावा Tata Ultra 2821.T Truck डीजल वाला ट्रक है और Tata Ultra 2821.T Truck में 5005 सीसी का दमदार इंजन मिलता है।

और साथ ही Tata Ultra 2821.T Truck में 28000 kg की वजन उठाने की क्षमता मिलती है Tata Ultra 2821.T Truck में 350 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिलती है Tata Ultra 2821.T Truck 200 HP की पावर के साथ 850 Nm की टॉर्क जनरेट करके देता है इसके अलावा इसमें 4 से 5kmpl की माइलेज भी देखने की मिलती है जो इस ट्रक के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है।

Tata Signa 2823.K HD 9S

Tata Signa 2823.K HD 9S ट्रक 5600 सीसी के इंजन के साथ भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में जाना जा रहा है Tata Signa 2823.K HD 9S ट्रक 42.27 लाख से 45.47 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध है इसी के साथ Tata Signa 2823.K HD 9S ट्रक में 300 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता मिलती है Tata Signa 2823.K HD 9S ट्रक में 16000 KG पेलोड क्षमता देखने को मिलती है।

Tata Signa 2823.K HD 9S ट्रक 220 एचपी की पावर के साथ 850 NM की टॉर्क जनरेट करके देता है और इसके साथ इस ट्रक में 9 स्पीड टाइप का गियरबॉक्स मिलता है और इस ट्रक में 2.75-3.75 किमी/लीटर किमी प्रतिलीटर की माइलेज भी मिलती है।

Tata Signa 5530.S 6×4 Trailer

Tata 10 Wheeler Truck Price
Tata 10 Wheeler Truck Price

Tata Signa 5530.S 6×4 Trailer में 365 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता मिलती है इसी के साथ Tata Signa 5530.S 6×4 Trailer में 55000 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता मिलती है और साथ ही 40000 KG पेलोड क्षमता भी देखने को मिलती है Tata Signa 5530.S 6×4 Trailer ट्रक 43.51 लाख से 50.51 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध है।

और इसमें 300 एचपी की पावर के साथ 1100 NM टॉर्क देखने को मिलती है Tata Signa 5530.S 6×4 Trailer में 2.25 से 3.25 किमी/लीटर किमी प्रतिलीटर की माइलेज दी जाती है जो इन ट्रक के लिए बहुत अच्छी साबित होती है टाटा के ट्रक अपने बहेतरीन इंजन की वजह से भारतीय मार्केट में धमाल कर रहे है।

Leave a comment