Tata Ultra 1918 Price: धांसू इंजन के साथ प्राइस सिर्फ इतना

Tata Ultra 1918 Price टाटा कंपनी अपने बेहतरीन कार मॉडल बाइक और ट्रक मॉडल की वजह से आज भी अपना दबदबा ऑटोमोबाइल मार्केट में कायम करी हुई है आज हम आपको टाटा कंपनी के एक और बेस्ट कमर्शियल व्हीकल मॉडल Tata Ultra 1918.T Truck के बारे में जानकारी देने वाले हैं यह मॉडल अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से यूजर का दिल छू रहा है यह अपने दमदार इंजन की वजह से भी भारतीय मार्केट में जाना जा रहा है आज हम आपको इस आर्टिकल में Tata Ultra 1918 Price और शानदार इंजन के बारे में जानकारी शेयर करने वाले हैं।

Tata Ultra 1918 Price

Tata Ultra 1918 Price

Tata Ultra 1918 का यह दमदार ट्रक डीजल वाला ट्रक है और इस दमदार Tata Ultra 1918.T Truck की कीमत 26.95 लाख से 27.70 लाख रुपये एक्स शोरूम है इसी के साथ यह दमदार ट्रक में वजन उठाने की क्षमता 18500 किलोग्राम की देखने को मिलती है और साथ व्हीलबेस 4200 MM की दी जाती है और इसमें पेलोड कैपेसिटी 12500 KG की मिलती है।

Tata Ultra 1918.T Truck Engine

Tata Ultra 1918 Price

और इसी के साथ अगर इसके इंजन की बात करें तो इसमें 5000 सीसी का दमदार इंजन देखने को मिलता है टाटा अल्ट्रा 1918 टी ट्रक का यह दमदार इंजन 180 एचपी की पावर के साथ 700 NM की टॉर्क जनरेट करके देता है और इसी के साथ इसमें 6 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स टाइप गियर बॉक्स भी देखने को मिलते हैं टाटा अल्ट्रा 1918 टी ट्रक में 5 से 6 किमी/लीटर किमी प्रतिलीटर की माइलेज भी देखने को मिलती है जो इस ट्रक की परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाता है।

Leave a comment