Ashok Leyland Boss: अगर आप अशोक लेलैंड के ट्रक या बस के बारे में जानकारी तलाश रहे है तो आप सही साइट पर पहुंचे है सरल भाषा में गाड़ी के इंजन से लेकर दाम औरअन्य पूरी एकदम सही और सटीक जानकारी आपको बताएँगे मार्केट में अशोक लीलैंड बॉस सीरीज में ट्रक और टिपर 7 मॉडल में लॉन्च हुए है आज हम आपको अशोक लीलैंड बॉस के 5 मॉडल के बारे में बताने वाले है जो भारतीय बाज़ार में 22.50 लाख रुपये से 29.00 लाख रुपये तक लॉन्च हुए है अशोक लीलैंड सीरीज के सबसे लोकप्रिय मॉडल BOSS 1920 से BOSS 1415 मॉडल शामिल हैं अशोक लीलैंड बॉस ई-कॉमर्स, पार्सल सब्ज़ी प्लाटिक आइटम लॉजिस्टिक्स इत्यादि स्पेशल लाइट भार वाहन के रूप में जाना जाता है।
Ashok Leyland Boss 1920
इस लिस्ट में पहला नाम Ashok Leyland Boss 1920 का है Ashok Leyland Boss 1920 में 5660 सीसी का 6 सिलेंडर वाटर कूल्ड टर्बो इंजन मिलता है और इसी के साथ इसमें में 200 एचपी की पावर मिलती है और इस ट्रक में 110 Ah एम्पियर की 24 वोल्ट बैटरी की कैपेसिटी दी जाती है इसके अलावा Ashok Leyland Boss 1920 में 350 लीटर का डीज़ल टैंक की कैपेसिटी दी जाती है साथ ही इसमें शानदार फीचर ऑप्शन भी देखने को मिलते हैं ड्राइवर सीट के पीछे आराम करने के लिए स्लीपर केबिन दिया गया है ब्रेक की बात करे तो इसमें एयर ब्रेक 16mm मोटे ब्रेक शु ड्रम ब्रेक सिस्टम दिया है पिछले पार्किंग ब्रेक भी दिए गए है लेकिन इसमें एबीएस नहीं दिया गया है टिलटेबल स्टीयरिंग यानि ड्राइवर के हिसाब से ऊपर निचे आगे पीछे एडजस्ट होने वाला इंटरनल इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टेयरिंग सामने की तरफ बंपर पर फोग लैंप हैवी कमानी वाला आगे पीछे शॉकर के साथ सस्पेंशन ऐसी आपकी इच्छानुसार लगवा सकते है कंपनी फिटेड नहीं है।
ये भी पढ़ सकते है–14 Wheeler Truck: शानदार प्रदर्शन वाले 14 व्हीलर दमदार ट्रक
Ashok Leyland BOSS 1215
Ashok Leyland BOSS 1215 में 7 kmpl की गज़ब की माइलेज मिलती है लेकिन इस मॉडल में आपको 3839 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है यह इंजन अशोक लेलैंड ट्रक को 450 Nm की टॉर्क के साथ 150 hp की पावर देता है और अशोक लेलैंड बॉस में सामान उठने की ताकत 11990 kg की होती है और इस में 120 Ah12 वोल्ट की बैटरी कपीसिटी दी जाती है और इस के आलावा Ashok Leyland BOSS 1215 में पेलोड कपीसिटी 7710 Kgs की होती है पावर ब्रेक एयर सिस्टम के दिए गए है इसमें भी पार्किंग सिस्टम पिछले ब्रेक के साथ दिया गया है इसमें भी आपको एबीएस ब्रेक सिस्टम नहीं दिया जाता साथ ही इसमें स्लीपर केबिन भी नहीं दिया गया इसका डीज़ल टैंक 208 लीटर का दिया गया है इसके अगले पिछले टायरों का साइज 8.25 आर20 16 पीआर दिया गया है.
Ashok Leyland BOSS 1115
Ashok Leyland BOSS 1115 में 3839 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 150 hp की पावर के साथ 450 Nm की टॉर्क की पॉवर बनाता है और 1250-2000 rpm के इंजन के चक्कर पर काम करता है साथ ही अगर इसके प्राइस की बात करें तो Ashok Leyland BOSS 1115 का प्राइस 22.50 लाख रुपये एक्स शोरूम है इसमें 120 Ah सिंगल 12 वोल्ट बैटरी मिलती जो 90 एम्पियर अल्टरनेटर से कनेक्टेड है टायरो की बात करे तो इसमें अगले पिछले 235/75R17.5 Tubeless टुबलेस 8.25X16 – 16PR नायलोन टायर दिए गए है ब्रेक की बात करे तो इसमें एयर ब्रेक, ब्रेक शु ड्रम ब्रेक सिस्टम दिया है पिछले पार्किंग ब्रेक भी दिए गए है लेकिन इसमें भी आपको एबीएस नहीं दिया गया है और टिलटेबल स्टीयरिंग यानि ड्राइवर के हिसाब से ऊपर निचे आगे पीछे एडजस्ट होने वाला इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टेयरिंग देखने को मिलता है आर्म रेस्ट इसमें नहीं दिया गया है।
Ashok Leyland BOSS 1415
Ashok Leyland BOSS 1415 में आपको 3839 सीसी का 4 सिलेंडर का दमदार इंजन दिया गया है इसमें 120 Ah सिंगल 12 वोल्ट बैटरी मिलती जो 90 एम्पियर अल्टरनेटर से कनेक्टेड है टायरो की बात करे तो इसमें अगले पिछले 235/75R17.5 Tubeless टुबलेस 8.25X16 – 16PR नायलोन टायर दिए गए है Ashok Leyland BOSS 1415 की ब्रेक की बात करे तो इसमें एयर ब्रेक, ब्रेक शु ड्रम ब्रेक सिस्टम दिया है पिछले पार्किंग ब्रेक भी दिए गए है लेकिन इसमें भी आपको एबीएस नहीं दिया गया है और टिलटेबल स्टीयरिंग यानि ड्राइवर के हिसाब से ऊपर निचे आगे पीछे एडजस्ट होने वाला इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टेयरिंग देखने को मिलता है आर्म रेस्ट इसमें नहीं दिया गया है प्राइस इसका 26.00 लाख रुपये एक्स शोरूम है इसमें 208 लीटर का डीज़ल का टैंक दिया गया है
ये भी पढ़ सकते है– Ashok Leyland 10 Wheeler Truck Price: अशोक लेलैंड का ये 10 चक्का ट्रक मात्र ₹75,271की महीना की किश्त पर मिल रहा
Ashok Leyland BOSS 1815
Ashok Leyland BOSS 1415 में भीं 3839 सीसी 4 सिलेंडर टर्बो चार्ज दमदार इंजन दिया गया है और इसी के साथ इस Ashok Leyland BOSS 1415 में 150 hp एचपी की दी गयी है इसके अलावा इसमें 7 kmpl की माइलेज मिलती है साथ ही इसमें शानदार फीचर ऑप्शन भी देखने को मिलते हैं इसी के साथ अगर इसके प्राइस की बात करें तो Ashok Leyland BOSS 1415 की प्राइस 26.00 लाख रुपये एक्स शोरूम है