Tata Nexon CNG तैयार हो जाओ फेस्टिवल सीजन में टाटा मोटर्स की ओर से भारतीय मार्केट में टाटा नेक्सन सीएनजी को लॉन्च कर दिया गया है बता दे कंपनी द्वारा इसको 8 वैरायटी में लॉन्च किया जाने वाला है जिसकी शुरू वैरायटी की कीमत 8.99 लाख रुपए तय गई थी बता दे कंपनी की तरफ से टाटा नेक्सन सीएनजी कार में पहली बार ऐसा हुआ है जिसमें टर्बो इंजन और पैनोरमिक सनरूफ दिया जाने वाला है टाटा नेक्सन सीएनजी को 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च किए जाने वाला है साथ ही टाटा मोटर्स की ओर से टाटा नेक्सन पर कई फीचर देखने को मिलने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना नीचे हम आपको इससे जुड़ी जानकारी देने वाले हैं।
Tata Nexon CNG Price In India
कंपनी द्वारा फेस्टिवल सीजन में टाटा नेक्सन सीएनजी वैरायटी में लॉन्च कर दिया गया है बता दे इसको 8 अलग-अलग वैरायटी में लॉन्च किया गया है जिसका नाम स्मार्ट+ एस, प्योर, प्योर एस, स्मार्ट (ओ), स्मार्ट+, क्रिएटिव, क्रिएटिव+ और फियरलेस+ एस है अब यह डीजल, ईवी, पेट्रोल,और सीएनजी पावरट्रेन में उपलब्ध है इन 8 वैरायटी की वजह से इनकी कीमत में भी अंतर किए गए हैं नीचे इससे जुड़ी सारी कीमत लिखी हुई है।
- Smart+ की एक्स-शोरूम कीमत – 9.69 लाख
- Smart (O) की एक्स-शोरूम कीमत – 8.99 लाख
- Smart+ S की एक्स-शोरूम कीमत – 9.99 लाख
- Pure S की एक्स-शोरूम कीमत – 10.99 लाख
- Pure की एक्स-शोरूम कीमत – 10.69 लाख
- Fearless+ S की एक्स-शोरूम कीमत – 14.59 लाख
- Creative की एक्स-शोरूम कीमत – 11.69 लाख
- Creative+ की एक्स-शोरूम कीमत – 12.19 लाख
Tata Nexon CNG Engine
टाटा नेक्सन सीएनजी भारतीय मार्केट में लॉन्च होने के बाद लोगों की धड़कन बढ़ने के लिए काफी है कंपनी द्वारा इसमें 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिए जाने वाला है जो की 170 एनएम की टॉर्क के साथ 99 bhp की पावर को जनरेट करके देने वाला है और साथ ही सीएनजी कार छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है इसके अलावा इसमें 321 लीटर का बूट स्पेस भी दिया जाने वाला है।
Tata Nexon CNG Features
अब अगर इसके फीचर की बात करें तो कंपनी द्वारा टाटा नेक्सन सीएनजी में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री सराउंड कैमरा, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेन सेंसिंग वाइपर, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, वेलकम जैसे फीचर ऐड किए गए हैं।
अब सड़क पर उतरने को तैयार Tata Curvv कार, जानिए कीमत