Tata Nexon EV टाटा मोटर्स की ओर से फेस्टिवल सीजन में टाटा नेक्सन EV को नए एडिशन और नए बैटरी के साथ मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है कंपनी द्वारा इसकी बैटरी को काफी दमदार बनाया गया है और इस नए एडिशन में लाया गया है साथ ही इसके फीचर पर कई तरह के बदलाव देखने को मिलने वाले हैं टाटा मोटर्स फेस्टिवल सीजन में अपने वाहन को कई अलग-अलग वैरायटी में लॉन्च करने वाली है नीचे हम आपको इसके फीचर से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं।
Tata Nexon EV Battery
कंपनी द्वारा टाटा नेक्सन EV नई एडिशन के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है इसे Red Dark Edition में लॉन्च किया जाने वाला है जिसमें यूएसबी को पूरी तरह से ब्लैक और रेड कलर में रखा गया है इसके अलावा इसमें नई बैटरी पेश की गई है जो की 45kWh की क्षमता के साथ मार्केट में लॉन्च गई है और इसको फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम भी दिए गए हैं रिपोर्ट के माने तो यह बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद 489 किलोमीटर एआरएआई रेंज देने वाली है कंपनी की माने तो टाटा नेक्सन EV को सिंगल चार्ज के पास 350 से 370 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और यह बैटरी फास्ट चार्ज होने के बाद 10 से 80% चार्ज करने में 40 मिनट तक का समय लेती है।
Tata Nexon EV Price In India
कंपनी द्वारा Tata Nexon EV Creative 45 वैरायटी की शुरू कीमत 13.99 लाख रुपए तय गई है इसके बाद Fearless 45 वैरायटी की कीमत 14.99 लाख है और इसकी टॉप Empowered+ 45 Red Dark Edition की कीमत भारतीय मार्केट में 17.19 लाख रुपये एक्स शोरूम होने वाली है।
Tata Nexon EV Features
और साथ ही कंपनी द्वारा इसमें 31.24 सेमी टचस्क्रीन डिस्प्ले, एसओएस, पैनोरमिक सनरूफ, V2L, V2V, एलईडी डीआरएल, UI और UX इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर ऐड किए गए हैं।
भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई Tata Nexon CNG कार मिलेंगे पैनोरमिक सनरूफ फीचर