Ashok Leyland 10 Wheeler Truck Price: अशोक लेलैंड का ये 10 चक्का ट्रक मात्र ₹75,271की महीना की किश्त पर मिल रहा

Ashok Leyland 10 Wheeler Truck Price: आप अशोक लेलैंड 10 व्हीलर ट्रक या दूसरे भी ट्रक बस के प्राइस इंजन गाड़ी की पूरी जानकारी ढून्ढ रहे है तो आप सही साइट पर आ गये है पूरी सही जानकारी आपको देने वाले है अंत तक पूरा आर्टिकल पढ़े जैसे आप शायद जानते है भारत की टॉप कमर्शियल व्हीकल क्षेत्र के मुख्य कंपनी अशोक लेलैंड ने मार्केट में 10 व्हीलर वाले ट्रक को लॉन्च किया है यह बेजोड़ बाहुबली अशोक लेलैंड 10 व्हीलर एक्सेल टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में उपलब्ध किए गए हैं साथ ही यह दमदार अशोक लेलैंड 10 व्हीलर ट्रक भारतीय मार्केट में डीजल वर्जन में लॉन्च हुए है।

अशोक लेलैंड कंपनी दूसरे कमर्शियल व्हीकल से अलग ही टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करती है जिसकी खासियत ये है इसके ट्रक भारतीय आर्मी में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किये इसके साथ विदेशो में भी हमारी भारतीय अशोक लेलेंड के कमर्शियल व्हीकल भेजे जाते है गल्फ कंट्री यूरोप अफ्रीका आदि में बहुतायत से बस ट्रक चलते है क्युकी इसके जानदार इंजन कम टूटफूट लॉन्ग इंजन लाइफ भारी वज़न ढोने में कारगर है

Ashok Leyland 10 Wheeler Truck Price

अशोक लेलैंड के प्राइस की बात की जाए तो यह 2820 6×4 Tipper 39.55 लाख से 43.65 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच मार्केट में उपलब्ध किया गया है साथ ही इस दमदार ट्रक में 6 स्पीड टाइप के गियर बॉक्स भी मिलते हैं इसके 10 चक्का सीरीज़ में 15 मॉडल आते है जिनके रैट अलग अलग है और दूसरे उपयोग में आते है जैसे सीमेंट मिक्सर ट्रेला लोडर टीपर आदि है उनमे से ये एक मॉडल के बारे डिटेल्स निचे दी गयी है बाकि दूसरे मॉडल की डिटेल्स इसी साइट में दूसरे आर्टिकल में पढ़ सकते है

ये भी पढ़ सकते है–14 Wheeler Truck: शानदार प्रदर्शन वाले 14 व्हीलर दमदार ट्रक

Ashok Leyland 10 Wheeler Truck Engine

और अगर इसके इंजन की बात की जाए तो अशोक लेलैंड 10 व्हीलर ट्रक में 5660 सीसी का दमदार इंजन मिलता है जो 700 NM की टॉर्क के साथ 200 एचपी की पावर को जनरेट करके देता है इसी के साथ अशोक लेलैंड 10 व्हीलर ट्रक में 380 डाया मीटर सिंगल प्लेट ड्राई टाइप विथ क्लच बूस्टर मिलता है अशोक लेलैंड 10 व्हीलर ट्रक में 3 से 4 किमी/लीटर किमी प्रतिलीटर की माइलेज होती है 200 एच पी का 6 सिलेंडर बाहुबली इंजन दिया गया है 300 लीटर का डीज़ल टैंक दिया गया है और इसकी बॉडी लोड साइज की बात की जाये इसमें लोड बॉडी साइज 14 m³ | 16 m³ | 18 m³ | 20 m³ तक है और ब्रेक सिस्टम एयर ब्रेक और पार्किंग ब्रेक एबीएस और पावर स्टेरिंग दिए गए है

जो माइलेज की वजह से ड्राइविंग के लिए एक अच्छी रेंज प्रदान करती है साथ ही इसमें 28000 KG की जीवीडब्ल्यू (ग्रॉस व्हीकल वेट) किया जाता है साथ ही इसका पेलोड क्षमता 17500 KG की मिलती है जो एक अच्छी मात्रा में भार उठाने की क्षमता रखता है

ये भी पढ़ सकते है 25 Seater Mini Bus Price :आ गयी बोलेरो के रैट में 25 सीटर बस तहलका मचाया इस मिनी बस ने

ashok leyland 10 wheeler truck price emi price in india

अगर आप इसको किश्त पर लेना चाहते है तो आपको नज़दीकी ब्रांच से कांटेक्ट करना होगा वैसे आप इसको
791000 का डाउन पैमेंट देकर ला सकते है जिसमे आपको 15 %के ब्याज दर के हिसाब से 60 महीने तक
₹75,271 रूपये का भुगतान करना होगा ये एक अनुमानित हिसाब है आप जितना ज़्यादा डाउन पेमेंट जमा करेंगे
उस हिसाब से आपका ब्याज कम होगा और क़िस्त कम होती जाएगी।

Leave a comment