Ashok Leyland Dost+ अशोक लेलैंड दोस्त काफी समय से भारतीय बाजार में अपना दबदबा कायम रखे हैं अशोक कंपनी के अशोक लेलैंड दोस्त को आप 7 से 8 लाख में अपने घर ले जा सकते हैं यूजर इस ट्रक की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसके फीचर और डिजाइन जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे ओर आज हम इस आर्टिकल में अशोक लेलैंड दोस्त+ के यूज़र रिव्यू (Ashok Leyland Dost Review) के बारे में बताने वाले है
अशोक लेलैंड दोस्त+ के यूज़र रिव्यू
(Ashok Leyland Dost+ Review)अशोक के ट्रक में कई बेहतरीन फीचर दिए गए हैं इसका प्राइस 7 से 8 लाख रुपए एक्स शोरूम है बता दे अशोक के मिनी ट्रक (Ashok Leyland Dost+ ) को अब तक 4.3 यूजर रेटिंग मिल चुकी है
अशोका लेलैंड अपने लौ मेंटिनेंस यूज़र को ज़्यादा आमदनी इसके माइलेज
और पिकप (उठान) के वजह से दूसरे मिनी ट्रक से अलगऔर बेहतर बनाती है
और इसी वजह से आज तक लोगो के दिलो की पहली पसंद बनी हुई है
(Ashok Leyland Dost+)अशोक कंपनी का यह मिनी ट्रक खूब पसंद आ रहा है बता दे Ashok Leyland Dost+ ट्रक की माइलेज बाकी मिनी ट्रक के मुक़ाबले बहुत बेहतर है और इसके अलावा कुछ लोगों को इसकी पूरी क्वालिटी पसंद नहीं आ रही है बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको उनकी परफॉर्मेंस फीचर्स लुक बहुत पसंद आ रहा है नीचे दिए गए इसके फीचर और प्राइस को देखकर आप इसको खरीद सकते हैं
Ashok Leyland Dost+ Price
Ashok Leyland Dost+ Reviewआपने इसके रिव्यू के बारे में तो जान लिया अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं तो यह ट्रक बाकि ट्रक के हिसाब से ज्यादा माइलेज देता है इसकी ट्रक में आपको 15.18 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है इस ट्रक को 7 से 8 लाख रुपए एक्स शोरूम में अपने घर ले जा सकते हैं
Ashok Leyland Dost+ Features
आपने इसके प्राइस और यूजर रिव्यू के बारे में तो जान लिया यह ट्रक बाकी ट्रक की माइलेज के हिसाब से तो अच्छा है बाकी इसका शानदार लुक लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है अशोक लेलैंड दोस्त के जबरदस्त फीचर ने सबके होश उड़ा दिए हैं और इसके अलावा इस ट्रक की अधिकतम पावर 80 एचपी है और इस ट्रक में फ्यूल टैंक 40 लीटर का है
अधिकतम पावर | 80 एचपी |
डिस्प्लेसमेंट (सीसी) | 1478 सीसी |
फ्यूल टैंक (लीटर में) | 40 लीटर |
इंजन | 1.5 L, 3 Cylinder Diesel (BS6) |
ईंधन प्रकार | डीज़ल |
एमिशन नॉर्म्स | बीएस-VI |
अधिकतम टॉर्क | 190 एनएम |
माइलेज सिटी | 17.6 |
माइलेज | 19.6 किमी/लीटर |
अधिकतम गति (किमी/घंटा) | 80 |
इंजन सिलेण्डर्स | 3 |
हीरो कंपनी की नई Hero HF Deluxe बाइक को सिर्फ 25000 में ले जाए अपने घर