Ashok Leyland Dost Express 13 Seater Price अशोका लेलैंड दोस्त एक्सप्रेस वैन 2023 में ऑटो एक्सपो में एक छोटी सी झलक दिखाने के बाद इसके फ्यूचर और लुकिंग से लोगो को अपना दीवाना बना लिया था जिसका जलवा अभी भी क़ायम है अशोका लेलैंड ने अपनी लाइट व्हीकल सीरीज़ में इस मिनी वैन को जोड़ा है ये मिनी वैन मल्टीपर्पज़ के लिए इस्तेमाल की जा सकती है इसलिये इसके चाहने वालो को काफी बेसब्री से इंतज़ार था इसका इस्तेमाल स्कूलवैन,मिनि ट्रेवल ट्रिप,टैक्सी,लेबर और आफिस शिफ़्ट,आदि के रूप भी काफी अच्छे से किया जा सकता है
ashok leyland dost express van
specification ashok leyland bada dost express
अशोका लेलैंड दोस्त एक्सप्रेस वैन में 14 सीट कैपेसिटी देखने को मिलेगी कंपनी ने इसमें P15 BS6 अपग्रेड CNG इंजन दिया है जो 58 HP जनरेट करेगा जिसका टॉर्क 158 होगा। इसमें कंपनी नेCNG के बड़े टैंक दिए है जिसकी फ्यूल कैपेसिटी 1500 लीटर होगी जिससे आप 1000 किलोमीटर का नॉन स्टॉप लम्बा सफर तय कर पाएंगे कंपनी ये दावा करती है इसकी अधिकतम स्पीड 80 होगी वैन का लुक एकदम स्टाइलिश और यूनिक होगा ये आपको 4 टायर के साथ ही देखने को मिलेगी जिसका साइज 215 /75 R15 का होगा इसका व्हील बेस 2800 MM क होगा
ashok leyland dost express van future
इसमें पार्किंग ब्रेक के साथ अगले हाइड्रोलिक वैक्यूम कंट्रोल डिश ब्रेक और पिछले ड्रम ब्रेक है जोकि इसकी सेफ्टी को बेटर बनाती है। गियर कि बात करे 5 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स स्पीड लौ मेंटेनेंस हैवी गियर बॉक्स दिया है गर्मी के लिए इसमें बेहतरीन एयर कंडीशन सिस्टम दिया गया है दरवाज़े के साथ बोतल होल्डर देखने को मिलता है कंपनी ने इसमें अपना ब्रांडेड साउंड सिस्टम अटैच किया है
और ड्राइवर सीट में एडजस्ट सिस्टम देखने को मिलेगा।इसमें चढ़ने पर आपको फुट स्टेप दिए गए है ड्राइवर सहित इसमें 14 पैसेंजर सीट दी गयी है पैसेंजर सीट के साथ आर्म रेस्ट दिए गए है इसके अलावा गाड़ी में अच्छा वाकिंग स्पेस एंड वाक थ्रू केबिन मिलेगा CNG भरने के लिए इसमें स्लो और फ़ास्ट दोनों ऑप्शन दिए गए है जिससे समय बच सके
इसका लुक काफी अट्रेक्टिव और यूनिक दिया गया है फ्रंट से देखने पर आपको ये बड़ा दोस्त के
जैसा ही लगेगा इसकी फ्रंट स्क्रीन विंड शील्ड बड़े दोस्त से थोड़ी बड़ी दी गयी है इसमें आपको
दो बड़े स्टाइलिश वाईपर मिलेंगे हेड लेम्प में ही साइट इंडिकेटर देखने को मिलेंगे साथ ही इसमें फॉग
लेम्प का ऑप्शन भी दिया गया है पीछे से काफी आकर्षक लुक मिलता है कंपनी का लोगो और ब्रांडिंग
दी गयी है बैक लाइट अल एडी के साथ मिलेगी जिससे ज़्यादा रौशनी मिलती है सीट की बात करे तो ड्राइवर के साथ 2 सीट दी गयी है इसके अलावा 12 सीट पैसेंजर के लिए दी गयी है 6 मॉर्डन स्टाइलिश लाइट रूफ पर लगी हुई है
Body Type&Seats
ashok leyland bada dost express price
अशोक लेलैंड हिंदुजा ग्रुप हमेशा हम भारतीयों की जेब का ख्याल रखती हैं लौ मेन्टेन्स और किफायती दामों में मज़बूत गाड़िया बनाती है और इस गाड़ी का भी दावा यही किया जा रहा है इसका दाम भी कम ही होगा फ़िलहाल कंपनी ने इस गाड़ी के लॉन्चिंग डेट और प्राइस का कोई ऐलान नहीं किया है। इस साल के अंत तक ये गाड़ी लांच हो सकती है अनुमान ऐसा लगाया जा रहा है
Mahindra Scorpio VLX 2WD AT 7S को शानदार फीचर और दमदार लुक के साथ, सिर्फ 5 लाख में ले जाए घर