Ashok Leyland Ecomet:इन अशोक लीलैंड के बाहुबली इकोमेट मॉडल ट्रक ने टाटा की घंटी बजा दी

Ashok Leyland Ecomet:अशोक लेलैंड इकोमेट13 मॉडल में भारतीय मार्केट में लॉन्च हुए हैं और साथ ही यह 17.28 लाख से शुरू होकर 30.15 लाख रुपए के प्राइस में मार्केट में उपलब्ध है अशोक लेलैंड भारत की दूसरी सबसे बड़ी कॉमर्शियल वाहन बनाने वाली कंपनी है तथा बसों का निर्माण में दुनिया की चौथी एवं ट्रको के निर्माण में दुनिया की शेष 16 कंपनियों में से एक मानी जाती है नीचे हम आपको Ashok Leyland Ecomet इसकी माइलेज, इंजन और फीचर से लेकर सारी जानकारी देने वाले हैं।

Ashok Leyland Ecomet 1215 HE Truck

इस लिस्ट में पहले नंबर पर Ashok Leyland Ecomet 1215 HE Truck का नाम शामिल है Ashok Leyland Ecomet 1215 HE Truck में एच सीरीज सीआरएस विद iGen6 टेक्नोलॉजी 4 सिलेंडर इंजन दिया जाता है जो 150 HP की पावर के साथ 450 NM की टॉर्क को जनरेट करके देता है और इसके अलावा Ashok Leyland Ecomet 1215 HE Truck में 6 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स टाइप के गियर बॉक्स मिलता हैं और इस ट्रक में ड्राई टाइप के साथ बूस्टर भी दिया जाता है इसके साथ ही इसमें पावर स्टेयरिंग दिया है जो की बिना टिलटेबल स्टीयरिंग नो अडजस्टेबल वाला है इसमें आपको एबीएस नहीं दिया गया है बल्कि रियर पार्किंग ब्रेक दिए गए है इसमें अगले और पिछले ड्रम एयर ब्रेक दिए गए है इसमें आपको 12 वाल्ट 120 एम्पियर की बैटरी दी जाती है इसके अगले पिछले दोनों टायर का 8.25R-20-16 PR साइज दिया गया है जोकि टूब वाले टायर दिए गए है।

ये ट्रक 11990 KG की वजन उठाने की क्षमता रखता है अशोक लेलैंड इकोमेट 1215 एचई ट्रक में व्हीलबेस 3250 MM के मिलते हैं जो ड्राइवर के लिए हाई
ड्राइविंग बैलेंस प्रोवाइड करता हैं इसी के साथ इसमें 7 kmpl की माइलेज मिलती है और इस ट्रक में 185 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है जो लॉन्ग ड्राइविंग के लिए इस ट्रक में अच्छी रेंज प्रदान करती है।

Ashok Leyland Ecomet Star 1915 HE Truck

Ashok Leyland Ecomet Star 1915 HE Truck 3839 CC का 4 सिलेंडर इंजन के साथ उपलब्ध किया गया है यह इंजन 150 एचपी की पावर के साथ 440 एनएम की टॉर्क को जनरेट करके देता है साथ इस Ashok Leyland Ecomet Star 1915 HE में 5-6 kmpl की माइलेज मिलती है और अगर इनके टायर की तरफ बात की जाए तो Ashok Leyland Ecomet Star 1915 HE रियर और फ्रंट टायर 295/90R20 का दिए गए हैं इसमें आपको टूब वाले टायर दिए गए है एक मज़बूत ग्रिप बैलेंस प्रोवाइड करते हैं इसमें नो टिलटेबल पावर स्टेयरिंग मिलता है इस ट्रक की ग्राउंड क्लीयरेंस 250 MM की दी गयी है इसमें रियर और फ्रंट ब्रेक शु टाइप ड्रम एयर ब्रेक दिए गए है

ये भी पढ़ सकते है–14 Wheeler Truck: शानदार प्रदर्शन वाले 14 व्हीलर दमदार ट्रक

इसके अलावा Ashok Leyland के ट्रक में व्हीलबेस 4750 MM की मिलती है जो Ashok Leyland के ट्रक में एक मजबूत बॉडी ऑप्शन भी दिया जाता है इसके अलावा इस ट्रक में इकोमेट डे/ स्लीपर का कार्बन मिलता है और इसके अलावा इसमें वजन उठाने की क्षमता 18500 KG की दी गई है और Ashok Leyland का यह ट्रक मार्केट में 29 लाख से 31 लाख रुपए में उपलब्ध किया गया है और इस में 185 लीटर की टैंक दिया गया है।

Ashok Leyland Ecomet 1615 HE

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Ashok Leyland Ecomet 1615 HE शामिल है Ashok Leyland Ecomet 1615 HE ट्रक एच सीरीज बीएस 4 सिलेंडर सीआरस विद आई-जेन6 टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध किया गया है Ashok Leyland Ecomet 1615 HE में 150 एचपी की पावर मिलती है इसके अलावा Ashok Leyland Ecomet 1615 HE ट्रक के इंजन को 330 डायमीटर – सिंगल प्लेट, ड्राई टाइप विद क्लच बूस्टर के साथ अलाइन्ड किया गया है इसके अलावा ट्रक में 6 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स टाइप के गियर बॉक्स मिलते हैं।

इसके अलावा Ashok Leyland Ecomet 1615 HE ट्रक में एक बॉक्स बॉडी ऑप्शन मिलता है और इसी के साथ इस ट्रक में केबिन के लिए चेसिस और इकोमेट डे/ स्लीपर चॉकलेट टाइप का केबिन दिया जाता है Ashok Leyland Ecomet 1615 HE फ्रंट टायर 9.00R20 16 PR के दिए गए हैं अशोक लेलैंड के ट्रक में ट्यूबलेस टायर नहीं दिए गए हैं और अगर अशोक लेलैंडड के ट्रक की प्राइस की बात की जाए तो यह 27.50 लाख से 28.50 लाख की प्राइस में मार्केट में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ सकते है–Ashok Leyland Boss:अशोक लेलेंड के इन 5 ट्रको ने टाटा के ट्रको को धूल चटा दिया

Ashok Leyland Ecomet Star 1415 7 cum Tipper

Ashok Leyland Ecomet Star 1415 7 cum Tipper में एच सीरीज विद i-Gen6 टेक्नोलॉजी टाइप का 4 इंजन दिया जाता है जो 150 HP की पावर को जनरेट करके देता है इसी के साथ Ashok Leyland ट्रक की अधिकतम चाल 80 किलोमीटर प्रति घंटा की है अशोक लेलैंड में 105 लीटर का ईंधन टैंक मिलता है इसमें ड्राइवर सीट + 1 के साथ स्लीपर केबिन दिया गया है

अशोक लेलैंड की लंबाई 5778 MM की है और चौड़ाई 2207 MM की दी जाती है और इसके अलावा अशोक लेलैंड के इस ट्रक में 12 वी 120 एएच वोल्ट की बैटरी कैपेसिटी दी जाती है और अशोक लेलैंड ट्रैक में पेलोड कैपेसिटी 7000 KG की होती है अशोक लेलैंड का यह ट्रक मार्केट में 24.76 लाख से 29.71 लाख के बीच उपलब्ध है।

ये भी पढ़ सकते है– Ashok Leyland 10 Wheeler Truck Price: अशोक लेलैंड का ये 10 चक्का ट्रक मात्र ₹75,271की महीना की किश्त पर मिल रहा

Ashok Leyland Ecomet 1015 Tipper

Ashok Leyland Ecomet 1015 Tipper की बात करें तो इस लिस्ट में इस ट्रक का नाम पांचवें नंबर पर शामिल है Ashok Leyland Ecomet 1015 Tipper की क़ीमत 17.28 लाख से 18.03 लाख एक्स शोरूम है इस ट्रक में 5 से 6 kmpl की माइलेज दी गई है जो इस ट्रक में ड्राइविंग के लिए अच्छी रेंज प्रदान करती है इसी के साथ Ashok Leyland Ecomet 1015 Tipper में वजन उठाने की क्षमता 11120 KG की है साथ ही इसकी पेलोड क्षमता 7526 KG की है जिसके उपयोगकर्ता एक अच्छी मात्रा में भार ले जा सकते हैं। इसका ग्रॉस वेट 11120 KG दिया गया है।

Leave a comment