Ashok Leyland Truck 6 Wheeler Price: अशोक लेलैंड कंपनी अपने 6 व्हीलर मॉडल की वजह से भी भारतीय मार्केट में जाने जाती है अशोक लेलैंड कंपनी अपने ट्रैकों में बेहतर इंजन और शानदार फीचर देते है अशोक लेलैंड के यह दमदार ट्रक इलेक्ट्रिक, सीएनजी, बाय फ्यूल, एलएनजी ईंधन और डीजल वैरायटी के साथ उपलब्ध किए गए हैं आज हम आपको इस आर्टिकल में Ashok Leyland Truck 6 Wheeler Price के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Ashok Leyland Truck 6 Wheeler Price
Ashok Leyland Partner 6 Tyre | 14.99 लाख |
Ashok Leyland Ecomet 1615 HE | 23.24 लाख से शुरू होकर 24.78 लाख रुपये |
Ashok Leyland Boss 1218 HB EV Truck | 15.29 लाख |
Ashok Leyland Partner 6 Tyre
इस लिस्ट में पहले नंबर पर Ashok Leyland Partner 6 Tyre वाले ट्रक का नाम शामिल है यह Ashok Leyland Partner 6 Tyre ट्रक 2953 सीसी का दमदार इंजन भी देखने को मिलता है और इसी के साथ इस Ashok Leyland Partner 6 Tyre ट्रक में 140 एचपी की पावर के साथ 360 एनएम की टॉर्क जनरेट होती है इसके अलावा Ashok Leyland Partner 6 Tyre के इस ट्रक में 5 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स टाइप का गियर बॉक्स भी दिया जाता है साथ ही इसमें शानदार फीचर ऑप्शन भी देखने को मिलते हैं इसी के साथ अगर इसके प्राइस की बात करें तो यह दमदार ट्रक 13.85 लाख से शुरू होकर 14.99 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाता है।
Ashok Leyland Ecomet 1615 HE
अशोक लेलैंड इकोमेट 1615 एचई ट्रक पावरफुल इंजन की वजह से भारतीय मार्केट में धमाल कर रहा है और अशोक लेलैंड इकोमेट 1615 एचई ट्रक में 16100 किलोग्राम की वजन उठाने की क्षमता भी मिलती है और इसी के साथ 185 लीटर की फ्यूल क्षमता भी दी जाती है अशोक लेलैंड इकोमेट 1615 एचई ट्रक में 6 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स टाइप गियरबॉक्स में मिलते हैं और इसी के साथ इसमें 4 सिलेंडर भी दिए जाते हैं इसके अलावा अशोक लेलैंड इकोमेट 1615 एचई ट्रक 19 डिफरेंट वैरायटी के साथ उपलब्ध किया गया है और इसकी वैरायटी 23.24 लाख से शुरू होकर 24.78 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है।
Ashok Leyland Boss 1218 HB EV Truck
अशोक लेलैंड बॉस 1218 एचबी ईवी इलेक्ट्रिक ट्रक है और यह दमदार बैटरी के साथ ऑटो मोबाइल मार्केट में उपलब्ध है इसकी यह दमदार बैटरी चार्जिंग के लिए 1 घंटे का समय लेती है इसी के साथ यह दमदार बैटरी चार्ज होने के बाद 300 से 350 किमी/चार्ज रेंज प्रदान करती है अशोक लेलैंड बॉस 1218 एचबी ईवी ट्रक में 11990 किलोग्राम की वजन उठाने की क्षमता मिलती है।
अशोक लेलैंड बॉस 1218 एचबी ईवी का यह दमदार ट्रक 187 HP की पावर के साथ 1065 NM की टॉर्क जनरेट करके देता है और इसी के साथ यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ट्रक है और अगर इसके प्राइस की बात करें तो अशोक लेलैंड बॉस 1218 एचबी ईवी के इस इलेक्ट्रिक ट्रक का प्राइस 15.29 लाख रुपये एक्स शोरूम हो सकता है।
- Tata Magic: बेरोजगारी का साथी टाटा मैजिक 2024 में क्या है नई कीमत और नए फीचर
- Force 32 Seter Bus Price In India: फ़ोर्स ट्रैवलर 32 सीटर की दमदार फीचर और शानदार प्राइस ने मचाई मार्केट में धूम
- Tata Signa 2823 Price: टाटा का यह जानदार ट्रक रोड पर मचा रहा है धमाल
- Tata 32 Seater Bus Price: टाटा की 32 सीटर बस मिल रही है मात्र इतने रुपए में