Bharat Benz Lorry Price: पांच ऐसे भारतबेंज़ लॉरी जिनका भारतीय मार्केट में है दबदबा

Bharat Benz Lorry Price: ऑटोमोबाइल मार्केट में बेस्ट कमर्शियल व्हीकल में bharat benz lorry का नाम भी शामिल है भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में bharat benz lorry अपने बेहतरीन इंजन और माइलेज की वजह से जानी जाती है कमर्शियल व्हीकल भारतबेंज़ की कंपनी अपने प्रोडक्ट में सुरक्षा, प्रदर्शन और समान गुणवत्ता प्रदान करती हैं यह कंपनी अपने बेहतरीन प्रोडक्ट के लिए ऑटोमोबाइल मार्केट में जानी जाती है आज हम आपको इस आर्टिकल में पांच ऐसे Bharat Benz Lorry Price के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनका ऑटोमोबाइल मार्केट में आज भी तहलका कायम है।

Bharat Benz Lorry Price

BharatBenz 1917R28.35 लाख से 30.61 लाख
BharatBenz 3528C52.97 लाख से 60.60 लाख
BharatBenz 4828R53.81 लाख
BharatBenz 1217C23.85 लाख

BharatBenz 1917R

Bharat Benz Lorry Price
Bharat Benz Lorry Price

पहले नंबर पर BharatBenz 1917R की यह दमदार लॉरी शामिल है यह दमदार BharatBenz 1917R 28.35 लाख से 30.61 लाख एक्स शोरूम ऑन रोड दिल्ली के प्राइस में ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध है और इसी के साथ भारतबेंज़ 1917आर के लिए लॉरी 100 Ah की बैटरी कैपेसिटी के साथ ऑटो मोबाइल मार्केट में उपलब्ध है और इसमें 170 Hp की पावर है।

और इसी के साथ भारतबेंज़ 1917आर में 3900 सीसी का इंजन देखने को मिलता है इस के अलावा इसकी माइलेज की बात करें तो इसमें 6.5 किमी/लीटर की माइलेज भी दी जाती है इसके अलावा भारतबेंज़ 1917आर की लॉरी में 215 से 380 लीटर की ईंधन क्षमता भी दी जाती है जो ड्राइविंग रेंज के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है।

BharatBenz 3528C

Bharat Benz Lorry Price
Bharat Benz Lorry Price

BharatBenz 3528C 52.97 लाख से 60.60 लाख रुपए के प्राइस में ऑटो मोबाइल मार्केट में उपलब्ध है और इस भारतबेंज़ 3528सी में 7200 सीसी का इंजन देखने को मिलता है भारतबेंज़ 3528सी की इस लॉरी में 120एएच की बैटरी कैपेसिटी दी जाती है जो 280 Hp की पावर जनरेट करती है और साथ ही इस में 1100 एनएम की टॉर्क जनरेट होती है।

इसी के साथ BharatBenz 3528C में 35000 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता दी जाती है और अगर माइलेज की बात करें तो इसमें 2.25-3.25 किमी/लीटर की माइलेज मिलती है BharatBenz 3528C 12 व्हीलर वाली लॉरी है और इसमें 215 लीटर की ईंधन क्षमता दी जाती है इसके अलावा BharatBenz 3528C लॉरी में 6 इंजन सिलेंडर भी मिलते हैं इसी के साथ BharatBenz 3528C में पावर स्टीयरिंग भी दिया जाता है।

BharatBenz 4828R

Bharat Benz Lorry Price
Bharat Benz Lorry Price

BharatBenz 4828R बहेतरीन सर्विस की वजह से भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपना दबदबा बनाया हुआ है BharatBenz 4828R Lorry 16 व्हीलर कमर्शियल व्हीकल है और इसमें 120एएच की पावर बैटरी कैपेसिटी दी जाती है जो 281 एचपी की पावर जेनरेट करती है इसी के साथ BharatBenz 4828R Lorry में 7200 सीसी का इंजन मिलता है जो 2.25-3.25 किमी/लीटर की माइलेज देता है BharatBenz 4828R में 47500 किग्रा की वजन उठाने की क्षमता मिलती है इसके अलावा BharatBenz 4828R Lorry का प्राइस 53.81 लाख रुपये एक्स शोरूम है यह प्राइस ऑन रोड दिल्ली का है BharatBenz 4828R Lorry में 330 लीटर की ईंधन क्षमता दी जाती है।

BharatBenz 1617R

4 नंबर पर शानदार माइलेज वाला BharatBenz 1617R Lorry का नाम शामिल है यह BharatBenz 1617R लॉरी 75 Ah की बैटरी कैपेसिटी के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध है और यह 6 व्हीलर वाले BharatBenz 1617R Lorry है इस में 274 एचपी की पावर देखने को मिलती है इसी के साथ इसमें वजन उठाने की क्षमता 16200 किलोग्राम है BharatBenz 1617R Lorry में 3900 सीसी का इंजन देखने को मिलता है और इसमें 5-6.5 kmpl किमी/लीटर की माइलेज दी जाती है BharatBenz 1617R Lorry में 215 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता देखने को मिलती है।

BharatBenz 1217C

Bharat Benz Lorry Price
Bharat Benz Lorry Price

और पांचवें नंबर पर BharatBenz 1217C शामिल है और BharatBenz 1217C की कीमत 23.85 लाख रुपये एक्स शोरूम है यह प्राइस ऑन रोड दिल्ली का है इस कके प्राइस में और आपके शहर के प्राइस में थोड़ा अंतर हो सकता है इसी के साथ यह 6 व्हीलर कमर्शियल व्हीकल है और इसमें 75Ah से 100Ah की बैटरी कैपेसिटी मिलती है जो 170 एचपी की पावर जेनरेट करती है।

और साथ इसमें 13000 किलोग्राम की वजन उठाने की क्षमता मिलती है इसके अलावा इस BharatBenz 1217C में 3907 सीसी का इंजन दिया जाता है और अगर BharatBenz 1217C की माइलेज की बात करे तो इस में 4.5-5.5 किमी/लीटर की माइलेज मिलती है इसके अलावा BharatBenz 1217C में 160 से 171 लीटर की ईंधन क्षमता मिलती है।

Leave a comment