car ki battery kaise check kare
car ki battery kaise check kare.आपके साथ भी हो सकता है ऐसा जब सफर के लिए तैयार हो पूरा सामान गाड़ी में रख लिया फैमली पूरी गाड़ी में बैठ गयी चाबी लगाई पर गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई या ना ही डेशबोर्ड मीटर में इग्निशन लाइट जली ना ही गाड़ी ने सेल्फ लिया या फिर कही जाम में फस गए आपने गाड़ी बंद की जैम खुलने पर सेल्फ लगाया पर गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई 95 परसेंट ऐसे केस में आपकी कार की बैटरी या तो डिस्चार्ज या डेड हो चुकी होती है
लेकिन आपको पता ही जब चलता है जब ये केस आपके साथ हो चुका होता है चले जानते है (कार इलेक्ट्रीशियन एक्सपर्ट )से उस कंडीशन में क्या करे और कैसे बचा जा सकता है इस प्रॉब्लम से।
कार की बैटरी खराब क्यों होती है
ओवर लोड
कार की बैटरी इसलिए ख़राब होती है ये है इसके मुख्य कारण अगर आप बैटरी पर ज़्यादा लोड डालते है जैसे ज़रूरत से ज़्यादा गाड़ी में लाइट लगवाना हाई पावर साउंड सिस्टम लगवाना या गाड़ी को बार बार स्टार्ट करना बंद करना या गाड़ी को लम्बे वक़्त तक चालू नहीं करना ये सारे कारण आपकी कार की बैटरी की लाइफ जल्दी समाप्त कर देते है इसलिए बैटरी खराब होती है
सही चार्जिंग न होना
अगर आपकी गाड़ी की बैटरी कम या ज़्यादा चार्ज हो रही है इससे भी आपकी कार की बैटरी की उम्र कम हो रही हैं इसके लिए आपको अपनी गाड़ी का डेनुमा (अलटरनेटर) चेक करवाना चाहिए ज़्यादा चार्ज होने की पहचान ये है आपकी कार की बैटरी बहुत ज़यादा गर्म होगी और उसका पानी बाहर उबलने लगेगा जब आप लम्बा सफर पर जायेंगे
ओवर चार्ज होने पर बैटरी फूल या फट भी सकती है कम चार्ज या लौ वोल्टेज मिलने से पूरी तरह से बैटरी चार्ज नहीं हो पायेगी थोड़ा लाइट जलने या एक या दो बार सेल्फ लगाने पर बैटरी काम छोड़ देती है इसे लम्बे समय तक नज़रअंदाज़ करने से उसके चार्जिंग सेल ख़राब हो जायेगे और चार्जिंग कैपेसिटी वीक हो जाएगी
वायरिंग शार्ट होना
अगर गाड़ी में कोई तार वगैरा और भी किसी तरह शोर्ट होता है किसी जगह कोई तार वगैरा आपस में मिल रहे हैं इस कंडीशन में गाड़ी में आग या बैटरी के ब्लास्ट होने का भी खतरा बन जाता है और इससे भी आपकी कार की बैटरी की लाइफ खतम हो जाती है
कार की बैटरी कितने दिन चलती है? बिना गाड़ी चलाए
कई बार ऐसा होता है बैटरी के ऊपर दोनों पॉइंट पर टर्मिनल पर नीला या सफ़ेद कार्बन जम जाता है जिसके कारण बैटरी को सही सप्लाई नहीं मिलती जिसके कारण बैटरी चार्ज नहीं होती और जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है इसको साफ रखना बहुत ज़रूरी होता है अगर कार्बन लग जाये इसको तुरंत गरम पानी से साफ करे या बेकिंग सोडा से भी साफ कर सकते है साफ करने के बाद इस पर ग्रीस या मोबिल लगा दे ताकि दुबारा कार्बन न लगे
आप सही देख भाल करते है ये आप पर निर्भर करता है पानी लेबल और चार्जिंग लेबल की जांच करते है सप्ताह में एक बार कमसे कम 5 km कार को ज़रूर चलाये उससे बैटरी डैड नहीं होगी चार्जिंग कपैसिटी बरक़रार रहेगी हमेशा आसुत जल का प्रयोग करे साफ सुथरा रखे धूप से बचा के रखे उसके टर्मिनल को साफ रखे 4 -से 5 साल तक चल सकती आपकी कार की बैटरी।वैसे तो अमूमन बैटरी निर्माता 24 से 36 महीने की गारंटी देते है इसमें उनकी शर्ते होती है उसके मुताबिक ये गारंटी पास होती है
कार की बैटरी कितने दिन तक चल सकती है
ये आपकी गाड़ी की बैटरी की कंडीशन पर निर्भर करता है लेकिन अगर आप गाड़ी को लम्बे समय तक नहीं चलाते है खड़ा रखते है तो आपकी बैटरी अमूमन एक अच्छी कंडीशन की बैटरी 2 -3 महीना चल सकतीं ह
आपको कैसे पता चलेगा कि आपकी कार की बैटरी खराब है
- कुछ बैटरी में लाइट सिगनल भी होते है अगर उसमे ब्लैक लाइटसिग्नल आता है तो समझे बैटरी ख़राब हो सकती है
- अगर आपकी कार स्टार्ट होने में अटकती है या सेल्फ पर लोड महसूस होता है तो समझे बैटरी ख़राब हो सकती है
- सुबह के वक़्त अगर गाड़ी स्टार्ट होने में दिक्कत करती है एक बार स्टार्ट होने पर पुरे दिन सही स्टार्ट होती है ये भी एक कारण हो सकता है बैटरी ख़राब होने का
- हार्न का सही से न बजना या रात के समय हेड लेम्प की रौशनी का पहले से कम होना ये संकेत आपकी बैटरी डिस्चार्ज या बैटरी ख्रराब होने का कारण हो सकता है
क्या कार की बैटरी डिस्चार्ज होने पर हम इन्वर्टर की मदद से इसको चार्ज कर सकते हैं?
अगर आपको ये कन्फर्म है की आपके कार की बैटरी डिस्चार्ज हो गयी है तो आप उसको घरेलु सिंगल इन्वर्टर बैटरी वाले इन्वर्टर से घर पर ही चार्ज कर सकते है परन्तु ये जोखिम भरा हो सकता है लेकिन ध्यान रहे चार्जिंग के समय बैटरी के कैप को खोल दे और पानी चेक कर कर घरेलु इन्वर्टर से 2 से 3 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है ये चार्जिंग फ़ास्ट करता है दूसरे चार्जर के मुकाबले ध्यान रहे।
लाइट जली रह जाने पर बैटरी हो गयी डेड तो क्या करे
- पहले आप ये कन्फर्म करे की आपकी गाड़ी के डेशबोर्ड में स्विच चालू करने पर लाइट आ रही है या नहीं अगर आरही है तो हल्का स्विच लगाकर इंजन घुमा कर देखे अगर इंजन हल्का घूमता है तो इस कंडीशन में आपको गाड़ी का स्विच चालू कर के दूसरे या तीसरे गियर लगा कर 2 या 3 लोगो द्वारा लगवाकर गाड़ी स्टार्ट की जा सकती है बड़ी आसानी से अगर गाड़ी मैन्युअल गियर है तो ओटोमेटिक गियर वाली गाड़ी के लिए ये तरीका काम नहीं करेगा।
- इस कंडीशन में जब गाड़ी की डैशबोर्ड लाइट भी नहीं जलती स्विच खोलने पर तब इसको जम्प स्टार्ट किया जाता है इसमें आपको एक दूसरी कार की बैटरी से अपनी कार की बैटरी में हैवी केबल द्वारा करंट लिया जाता है इसके लिए आपको एक हैवी केबल की ज़रूरत पड़ेगी और आस पड़ोस या दोस्त के कार की
मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरी कार की बैटरी चार्ज नहीं हो रही है
इसको चेक करने का सबसे उपयुक्त और सटीक तरीका ये है कभी कभी हम सोचते है बैटरी खराब है लेकिन अलटरनेटर बैटरी को चार्ज नहीं करता उसको चेक करने के लिए। सबसे पहले आप गाड़ी स्टार्ट करकर एक बैटरी का टर्मिनल खोलकर देखे अगर टर्मिनल बैटरी से हटाने से गाड़ी बंद हो रही है इससे ये कन्फर्म होगा आपका अलटरनेटर सही काम नहीं कर रहा है जिसके कारण बैटरी चार्ज नहीं हो रहा है। दूसरा जब आपकी कार की बैटरी चार्ज नहीं होती तोअंदर लगे डेशबोर्ड के मीटर में बैटरी वाले निशान की लाइट या तो ब्लिंक करती है या लगातार आती है उससे भी अनुमान लगाया जाता है की बैटरी चार्ज नहीं हो रही।
Bajaj Pulsar RS 200: बजाज पल्सर Rs 200 का प्राइस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश