Eicher Truck 6 Tyre Price: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में सबसे ज्यादा आयशर के ट्रक यूज़ किए जाते हैं भारत में आयशर के मॉडल सीएनजी, डीजल जैसी वैरायटी के साथ उपलब्ध हैं आयशर के 6 टायर मॉडल उत्कृष्ट फीचर और तेजी से प्रदर्शित करने वाले इंजन के साथ उपलब्ध हैं आज हम आपको इस आर्टिकल में बेस्ट माइलेज वाले Eicher Truck 6 Tyre Price के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Eicher Truck 6 Tyre Price
Eicher Pro 3019 Truck | 25.90 लाख रुपय से 28.18 लाख |
Eicher Pro 2095XP Truck | 17.59 लाख से 19.96 लाख |
Eicher Pro 3015 Truck | 25.01 लाख से 26.01 लाख |
Eicher Pro 2110 Truck | 20.04 लाख से 23.39 लाख |
Eicher Pro 2080XPT Tipper | 17.55 लाख रुपय से 18.30 लाख रुपये |
Eicher Pro 3019 Truck
आयशर प्रो 3019 ट्रक 25.90 लाख रुपय से 28.18 लाख रुपय के बीच ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध है आयशर प्रो 3019 का यह ट्रक डीजल वाला ट्रक है और इसमें 3800 सीसी का इंजन भी दिया जाता है आयशर प्रो 3019 ट्रक में 180 एचपी की पावर भी देखने को मिलती है साथ ही इस में 190 से 425 लीटर की ईंधन टैंक भी मिलता है।
आयशर प्रो 3019 ट्रक में 600 NM की टॉर्क के साथ 180 HP की पावर भी मिलती है इसी के साथ इसमें 6-स्पीड टाइप का गियरबॉक्स भी दिया जाता है इसके माइलेज की तरफ ध्यान दें तो इसमें 6.5 किमी/लीटर किमी प्रतिलीटर की माइलेज भी मिलती है जो आयशर प्रो 3019 ट्रक के लिए बहुत अच्छी ड्राइविंग रेंज भी प्रदान करती है।
Eicher Pro 2095XP Truck
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आयशर प्रो 2095 एक्सपी का यह दमदार डीजल वाला ट्रक शामिल है यह आयशर प्रो 2095एक्सपी ट्रक 3000 सीसी के इंजन के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध है आयशर प्रो 2095एक्सपी ट्रक की कीमत 17.59 लाख से 19.96 लाख रुपये एक्स शोरूम है साथ ही इसमें 190 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी देखने को मिलता है आयशर प्रो 2095 एक्सपी ट्रक बेस्ट कमर्शियल वाहनों में से एक वाहन माना जाता है आयशर प्रो 2095 एक्सपी 140 एचपी की पावर के साथ 400 NM की टॉर्क जनरेट करके देता है।
साथ ही इसमें 6 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स टाइप का गियरबॉक्स मिलता है आयशर प्रो 2095 एक्सपी ट्रक में 6.5 से 7.5 किमी/लीटर किमी प्रतिलीटर की माइलेज भी मिलती है आयशर प्रो 2095 एक्सपी ट्रक की दमदार माइलेज अपने ट्रैकों की रेंज के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है जिसकी वजह से यह ट्रक ऑटो मोबाइल मार्केट में धमाल कर रहे हैं।
Eicher Pro 3015 Truck
आयशर प्रो 3015 ट्रक 3800 सीसी के इंजन के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध है आयशर प्रो 3015 ट्रक डीजल वाला ट्रक है और आयशर प्रो 3015 ट्रक की कीमत 25.01 लाख से 26.01 लाख रुपये एक्स शोरूम है आयशर प्रो का यह ट्रक 4 वैरायटी के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध है आयशर प्रो 3015 ट्रक में 5 स्पीड टाइप का गियर बॉक्स फ्री देखने को मिलता है साथ ही यह ट्रक 160 HP की पावर के साथ 500 NM की टॉर्क जनरेट करके देता है आयशर प्रो 3015 ट्रक में 190/425 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता भी देखने को मिलती है इसी के साथ इसमें 6 किमी/लीटर किमी प्रतिलीटर की माइलेज भी दी जाती है।
Eicher Pro 2110 Truck
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आयशर प्रो 2110 का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाले ट्रक शामिल है यह ट्रक 5 वैरायटी के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध हैं आयशर प्रो 2110 ट्रक की कीमत 20.04 लाख से 23.39 लाख रुपए एक्स शोरूम है और यह आयशर प्रो 2110 ट्रक 190 लीटर ईंधन टैंक क्षमता के साथ उपलब्ध है आयशर प्रो 2110 ट्रक में भी 3800 सीसी का इंजन दिया जाता है।
आयशर प्रो 2110 ट्रक में 7 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स टाइप का गियरबॉक्स भी मिलता है साथ ही इसमें 160 HP की पावर के साथ 500 NM की टॉर्क भी दी जाती है इसी के साथ इसके माइलेज की बात करे तो इस में 7 किमी/लीटर किमी प्रतिलीटर की माइलेज भी मिलती है।
Eicher Pro 2080XPT Tipper
आयशर प्रो 2080एक्सपीटी टिपर 3 वैरायटी के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध है और आयशर प्रो 2080एक्सपीटी टिपर 3000 सीसी का इंजन दिया जाता है आयशर प्रो 2080एक्सपीटी टिपर की कीमत 17.55 लाख रुपय से 18.30 लाख रुपये एक्स शोरूम है आयशर प्रो 2080एक्सपीटी टिपर 140 HP की पावर के साथ 400 NM की टॉर्क प्रदान करता है साथ ही इसमें 5-स्पीड टाइप का गियरबॉक्स भी दिया जाता है आयशर प्रो 2080एक्सपीटी टिपर में 60 लीटर की ईंधन टैंक भी देखने को मिलती है इसी के साथ आयशर प्रो 2080एक्सपीटी टिपर में 6-7 किमी/लीटर किमी प्रतिलीटर माइलेज दी जाती है जो आयशर प्रो 2080एक्सपीटी टिपर के लिए अच्छी ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है।
- Tata Magic: बेरोजगारी का साथी टाटा मैजिक 2024 में क्या है नई कीमत और नए फीचर
- Force 32 Seter Bus Price In India: फ़ोर्स ट्रैवलर 32 सीटर की दमदार फीचर और शानदार प्राइस ने मचाई मार्केट में धूम
- Tata Signa 2823 Price: टाटा का यह जानदार ट्रक रोड पर मचा रहा है धमाल
- Tata 32 Seater Bus Price: टाटा की 32 सीटर बस मिल रही है मात्र इतने रुपए में
- Top 5 Mini Truck: टॉप 5 मिनी ट्रक ने मार्केट में कर रखा है गदर