अगले महीने लॉन्च होगी Hero Xoom 125R स्कूटर, मिलेगा स्पोर्टी डिजाइन

Hero Xoom 125R को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था Hero Xoom 125R स्कूटर को स्पोर्टी लुक के साथ मार्केट में लॉन्च किए जाने वाला है इससे पहले लॉन्च की गई Hero Destini 125 जैसे ही 124.6 सीसी का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर वाला इंजन इस हीरो ज़ूम 125R में देखने को मिल सकता है साथ ही टेस्टिंग के दौरान हीरो ज़ूम 125R के फीचर की सारी जानकारी सामने आ गई है और इसको अगले महीने लॉन्च किया जाने वाला है रिपोर्ट की माने तो कंपनी का Hero Maestro Edge 125 के जरिए छोड़े गए गैप को भरना हो सकता है नीचे हम आपको इसके फीचर से जुड़ी जानकारी देने वाली है।

Hero Xoom 125R Launch Date And Price

सबसे पहले इसके प्राइस और लॉन्च डेट की बात करें तो वही हीरो ज़ूम 125R को फेस्टिवल सीजन अक्टूबर 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है साथ इसकी कीमत 80,000 रुपये से 90,000 रुपय के बीच होने वाली है और इसमें स्कूटर का मुकाबला सुजुकी टीवीएस स्कूटर से होने वाला है हीरो ज़ूम 125R हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई थी।

जिसके साथ इसका रियर डिजाइन भी देखने को मिल सकता है बता दे इस स्कूटर का डिजाइन पिछले साल लॉन्च किया यह स्कूटर से काफी मिलता होने वाला है साथ ही हीरो ज़ूम 125R में स्पोर्टी फ्रंट-एंड डिजाइन भी देखने को दिए जाने वाला है हीरो ज़ूम 125R स्कूटर शानदार हेडलाइट के साथ फर्स्ट सीक्वेंशियल इंडिकेटर्स दिखाई देने वाला है।

Hero Xoom 125R Features

हीरो ज़ूम 125R में 124.6cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिलने वाला है जो 10.4Nm की टॉर्क के साथ 9.12PS की पावर को जनरेट करके देता है हीरो ज़ूम 125R में काफी पावरफुल इंजन लॉन्च होने वाली है इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर में दोनों ही ड्रम टाइप की ब्रेक का इस्तेमाल किया जाने वाला है इसके अलावा इसमें फ्रेंड में टेलिस्कोपि और रियर में रियर मोनोशॉक दिए जाने वाले है और साथ इसमें फीचर के तौर पर एलईडी हेडलाइट इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल कॉल/SMS अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर भी ऐड किए हुए हैं।

अपनी धड़कन को थाम लीजिए नए अंदाज में धड़कन बढ़ने लॉन्च होगी Hero Destini 125 स्कूटर, जानिए कीमत

1 thought on “अगले महीने लॉन्च होगी Hero Xoom 125R स्कूटर, मिलेगा स्पोर्टी डिजाइन”

Leave a comment