Honda Activa भारतीय बाजार में Honda Company की एक्टिवा स्कूटी की वजह से जानी जाती हैं उनकी फेमस स्कूटी है होंडा एक्टिवा आज हम आपको इस आर्टिकल में होंडा एक्टिवा के बारे में पूरी जानकारी देंगे यह स्कूटी आप 20 से 30 हजार में अपने घर ले जा सकते हैं।
अगर आप होंडा कंपनी की होंडा एक्टिवा शोरूम से खरीदने जाते हैं तो आपको इसकी कीमत 76,234 से 82,734 तक की मिलती है लेकिन अगर आपका बजट कम है तो अब हम आपको कुछ ऐसी एक्टिवा बताने वाले हैं जो आप बिल्कुल कम प्राइस में ले सकते हैं।
Honda Activa Engine
आप अगर होंडा एक्टिवा सेकंड हैंड खरीदना चाहते है तो आप पहले इसके इंजन के बारे में जानकारी लि लीजिए इसमें बहुत शानदार 190.7 सीसी का इंजन देखने को मिलता है और एक सिंगल सिलेंडर इंजन होता है इस इंजन की क्षमता 8000 आरपीएम पर 7.84 Ps का अधिकतर पावर में 5500 आरपीएम में 8.90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।
इसी के साथ इसमें हमें 5.3 लीटर की फ्यूल टंकी देखनेको मिलती है ,और कई तरह के आधुनिक फीचर भी देखने को मिलते हैं।
Honda Activa Price
होंडा कंपनी की स्कूटी होंडा एक्टिवा भारतीय बाजार में अलग-अलग वैरायटी के साथ मिलती है आप अपने बजट के हिसाब से इसको खरीद सकते हैं आप अगर इसको शोरूम से खरीदते हैं तो यह 76,234 रुपए से लेकर 82,734 रुपए तक की मिलती है और बाकी जानकारियां आप अपने नजदीकी शोरूम से इकट्ठा कर सकते हैं क्योंकि इसका प्राइस ऊपर नीचे हो सकता है।
Honda Activa Second Hand Price
अगर आप होंडा की एक्टिवा सेकंड हैंड खरीदना चाहते हैं तो आप 2016 मॉडल को oxl वेबसाइट पर देख सकते हैं 2000 मॉडल 25000 किलोमीटर तक चल सकता है आपको होंडा स्कूटी में अच्छी कंडीशन देखने को मिल सकती है और बात करें इसकी प्राइस की तो आपको यह लगभग 26,500 तक में मिल सकती है।
और अगर बात करें 2013 मॉडल की तो आपको यह स्कूटी मात्र 34,536 किलोमीटर पर चला सकती है और स्कूटर काफी अच्छी कंडीशन देखने को मिलेंगे यह स्कूटी आपको 28,000 तक में मिल सकती है।
आप होंडा का कोई और मॉडल सेकंड हैंड प्राइस में लेते हैं तो अगर वह 24648 किलोमीटर तक चलता है और उसकी कंडीशन अच्छी है तो आपको वह का स्कूटी 28,500 तक में मिल सकती है और सेकंड हैंड स्कूटी लेने से पहले किसी जानकारी से इसकी फुल इनफार्मेशन निकालो।
इसके बारे मैं भी पढ़े : New Ford Endeavour: जबरदस्त फीचर्स डिजाइन और सुरक्षा के साथ यह कार होगी लॉन्च