Hyundai Alcazar Facelift भारतीय मार्केट में साउथ कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई की ओर से कहीं बेहतरीन कार देश में बिक्री के लिए उपलब्ध की जा चुके हैं अब एक और बेहतरीन हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट कार जल्दी ही भारतीय मार्केट में लॉन्च की जाने वाली है इस के अलावा इसमें कई तरह के बदलाव भी किए गए हैं नीचे हम आपको इसकी लॉन्च डेट, प्राइस और अपडेटेड डिजाइन से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं।
Hyundai Alcazar Facelift Launch
तैयार हो जोआ भारतीय मार्केट में जल्दी ही हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट कार लॉन्च की जाने वाली है बता दे इसको 9 सितंबर को मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है साथ ही हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट कार के सही प्राइस की जानकारी तभी सामने आने वाली है एसयूवी लॉन्च होते ही सीधा एमजी, महिंद्रा, टाटा की एसयूवी से टक्कर होने वाली है कंपनी द्वारा एसयूवी की लॉन्च से पहले एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है इसको आप ऑफलाइन डीलरशिप या ऑनलाइन माध्यम के जरिए इसको 25000 रुपय देकर एडवांस मैं बुक कर सकते हैं।
Hyundai Alcazar Facelift Engine
इसके अलावा हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट कार में 1.5 लीटर की इंजन क्षमता मिलने वाली है जो के 160 पीएस की पावर के साथ 253 न्यूटन मीटर की टॉर्क को जनरेट करके देता है इसी के साथ इस में 7स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन 6स्पीड मैनुअल देखने को मिलने वाले हैं और इसमें 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन दी जाने वाली है जो की 116 पीएस पावर के साथ 250 न्यूटन मीटर की टॉर्क मिलती है और यह कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 6स्पीड मैनुअल दोनों विकल्प भी दिए जाने वाले हैं।
2025 में सड़कों पर उतरेगी Mahindra BE 05, स्टाइलिश लुक और पावरफुल फीचर के साथ होगी लॉन्च
Hyundai Alcazar Facelift Features
इसी के साथ हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट को बेहतरीन फीचर के साथ लॉन्च किया जाने वाला है और इसमें 10 एंबिएंट साउंड, मैग्नेटिक पैड, यूआई सपोर्ट भाषाएं, 70 से ज्यादा ब्लूलिंक फीचर्स, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ईको, स्पोर्ट और नॉर्मल ड्राइविंग मोड्स, ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, LED लाइट्स, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, नया NFC फीचर, डिजिटल की-शेयरिंग, कनेक्टिड लाइट्स, शॉर्क फिन एंटीना, रूफ रेल, 360 डिग्री कैमरा यह सब फीचर मिलने वाले है।