Mahindra 575 Di Xp Plus Price: खेती-बाड़ी के लिए महिंद्रा के ट्रैक्टर ज्यादातर पसंद किए जाते हैं क्योंकि यह ट्रैक्टर अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस और शक्तिशाली इंजन के साथ खेती-बाड़ी के काम को आसान कर देते हैं Mahindra 575 Di Xp Plus का यह ट्रैक्टर 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर बॉक्स के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध है और साथ ही इसमें 47 एचपी की पावर देखने को मिलती है आज हम आपको इस आर्टिकल में Mahindra 575 Di Xp Plus Price के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Mahindra 575 Di Xp Plus Price
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस का यह ट्रैक्टर अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से ऑटोमोबाइल मार्केट में जाना जा रहा है यह दमदार महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर के प्राइस की बात की जाए तो महिंद्रा के इस ट्रैक्टर का प्राइस 7 7.38 लाख से शुरू होकर 7.77 लाख तक जाता है महिंद्रा के ट्रैक्टर में पावरफुल स्टेरिंग भी मिलता है जो खेती-बाड़ी के काम को काफी आसान कर देता है।
Mahindra 575 Di Xp Plus Engine
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस के ट्रैक्टर में 2979 सीसी का दमदार इंजन मिलता है साथ इसमें 4 सिलेंडर दिए जाते हैं महिंद्रा के ट्रैक्टर दमदार इंजन 47 एचपी की पावर के साथ 2000 आरपीएम की पावर जेनरेट करता है इसी के साथ महिंद्रा के इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स टाइप के गियर बॉक्स भी मिलते हैं और साथ ही महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर 6 साल की वारंटी के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध किया गया हैं।
Mahindra 575 Di Xp Plus Features
और अगर इसके फीचर की बात करें तो इसमें 1500 Kg की वजन उठाने की क्षमता दी जाती है और इसी के साथ इसमें किफयती माइलेज भी देखने को मिलता है जो कम ईंधन पर ज्यादा माइलेज और दमदार काम प्रदान करता है और इसी के साथ इसमें 6 साल की वारंटी भी देखने को मिलती है जिसकी वजह से किसान इस पर पूरा भरोसा करते हैं और यह अपनी मजबूती और अपने फीचर की वजह से ऑटोमोबाइल मार्केट में जाना जा रहा है।
- Tata Magic: बेरोजगारी का साथी टाटा मैजिक 2024 में क्या है नई कीमत और नए फीचर
- Force 32 Seter Bus Price In India: फ़ोर्स ट्रैवलर 32 सीटर की दमदार फीचर और शानदार प्राइस ने मचाई मार्केट में धूम
- Tata Signa 2823 Price: टाटा का यह जानदार ट्रक रोड पर मचा रहा है धमाल
- Tata 32 Seater Bus Price: टाटा की 32 सीटर बस मिल रही है मात्र इतने रुपए में