Mahindra BSA Gold Star 650: रॉयल एनफील्ड को धूल चटाने आ गई महिंद्रा की शानदार बाइक

Mahindra BSA Gold Star 650 गज़ब की स्टाइलिश क्रूज़र बाइक नए नए गज़ब फीचर के साथ भारतीय मार्केट में एंट्री कर चुकी है महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650 बाइक में आपको 652 सीसी का इंजन कैपेसिटी देखने को मिलने वाली है महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650 की यह शानदार बाइक जो रॉयल एनफील्ड जैसी दिग्गज बाइक कंपनीओ की जड़ो को हिलाने की ताकत रखती है ये बड़ी चुनौती होगी इसका हैवी लुक क्लासिक डिज़ाइन हैवी इंजन एक मार्किट गेम चेंजर ज़रूर होगा रॉयल एनफील्ड के दीवानो की नज़रे इस पर अभी से लगी है.

Mahindra BSA Gold Star 650 Price In India

Mahindra BSA Gold Star 650

Mahindra BSA Gold Star 650 Price In India महिंद्रा की न्यू बाइक महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650 का जब से ऐलान हुआ है यूजर बेसब्री से इस बाइक का इंतजार कर रहे हैं अब यह बाइक जल्दी ही लॉन्च होगी इससे पहले अगर इसके प्राइस की बात करें तो महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650 का प्राइस 3 लाख से 5 लाख के बीच होने वाला है हालांकि कंपनी की तरफ से इसके प्राइस के लेकर अधिकतर पुष्टि नहीं की गई है ।

Mahindra BSA Gold Star 650 Launch in India

Mahindra BSA Gold Star 650 Launch in India महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650 दमदार बाइक अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं की गई है अब जल्दी ही महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650 बाइक लॉन्च होने की उम्मीद है महिंद्रा की नई महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650 बाइक इसी साल दिसम्बर 2024 तक लॉन्च की जाएगी बता दे महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650

BSA Gold Star 650 ये किसी ज़माने में ब्रिटिश की एक फेमस मोटर बाइक कंपनी थी
आनंद महिंद्रा ने 2016 में इसके ब्रांड शेयर ख़रीदा था औरअब भारत में इसको पुराने
फेमस नाम से ही लॉन्च किया जायेगा.

Mahindra BSA Gold Star 650 Engine

Mahindra BSA Gold Star 650

Mahindra BSA Gold Star 650 Engine महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650 बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 652 सीसी का इंजन देखने को मिलने वाला है यह बाइक म्युचुअल ट्रांसलेशन बाइक होने वाली है महिंद्रा यह दमदार बाइक 45.6 PS @ 6000 rpm की मैक्सिमम पावर देता है और इसके अलावा 55 Nm @ 4000 rpm की अधिकतम ट्रक जनरेट करता है इसके साथ ही गोल्ड स्टार 650 में आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स भी मिलेंगे लॉन्ग ड्राइव में आराम प्रदान करने वाली आराम दायक कम झुकाव वाली सीट मिलेगी.और मज़बूत सस्पैंशन होगा.

Mahindra BSA Gold Star 650 Features

विशेषताविवरण
साधन कंसोलडिजिटल
रफ़्तार मीटरडिजिटल
टैकोमीटरडिजिटल
सफर की दूरी मापने वाला यंत्रडिजिटल
सीट का प्रकारएकल
यात्री पैर आरामहाँ
चार्जिंग पॉइंटहाँ
फ्यूल गेजडिजिटल
इंजन इम्मोबिलाइज़रहाँ
प्रदर्शितहाँ
Mahindra BSA Gold Star 650

Mahindra BSA Gold Star 650 Features महिंद्रा की ये अपकमिंग बाइक जल्दी ही भारतीय बाजार में कुछ नया और अलग ही कमाल करने वाली है इसमें आपको स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, रफ़्तार मीटर, इंजन इम्मोबिलाइज़र, सफर की दूरी मापने वाला यंत्र जैसे कई बेहतरीन फीचर देखने को मिलने वाले हैं और इस के साथ आपको सेफ्टी फीचर्स में डिजिटल साधन, चार्जिंग पॉइंट,और सुरक्षा सुविधाएं जैसे इंजन इम्मोबिलाइज़र के साथ एकल सीट प्रकार और यात्री के आराम की सुविधा मिल रही है वहीं इस के अलावा महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650 लॉन्च होते ही कई बाइको को टक्कर देते हुए भी नजर आने वाली है।

Mahindra BSA Gold Star 650 milege

ये रॉयल एनफील्ड से कुछ हटके अपनी छाप बनाएगी
क्युकी कुछ फ्यूचर जो रॉयल एनफील्ड में नहीं है बल्कि इसमें
दिए गए है जैसे चार्जिंग पॉइंट, ट्रिप मीटर ,डिजिटल फ्यूल मीटर
12लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी और इसका शानदार माईलेज 35/ltr

Mahindra BSA Gold Star 650 top speed

जानदार 652 सीसी के इंजन के साथ 55 Nm @ 4000 rpm और टॉप
स्पीड रॉयल एनफील्ड से ज़्यादा हो सकती है हालांकि यूरोपियन मार्किटमें इसका स्पीडोमीटर 130 का दिया गया है.

Piaggio Ape Price: किफायती दामों में जबरदस्त माइलेज के साथ लॉन्च हुई ये नए मॉडल

Leave a comment