Mahindra Jeeto Minivan Price: मिनी मेट्रो के रेट में महिंद्रा की शानदार पैसेंजर वैन

Mahindra Jeeto Minivan Price: महिंद्रा जीतो वैन सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली पैसेंजर वैन है यह अपने बेहतरीन फीचर और स्टाइलिश लुक की वजह से भारतीय मार्केट में जाने जा रही है महिंद्रा जीतो पैसेंजर वैन में 10.5 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता भी दी जाती है जो इस वैन के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है आज हम आपको इस आर्टिकल में Mahindra Jeeto Minivan Price, इंजन और फीचर के बारे में जानकारी शेयर करने वाले हैं।

Mahindra Jeeto Minivan Price

Mahindra Jeeto Minivan Price

महिंद्रा जीतो मिनी वैन अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए आज भी भारतीय मार्केट में जानी जाती है महिंद्रा मिनी वैन को आप मिनी मेट्रो के प्राइस में आसानी से अपने घर ले जा सकते हैं इसी के साथ अगर महिंद्रा जीतो मिनी वैन की प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस 3.57 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

Mahindra Jeeto Minivan Engine

इसी के साथ इसके दमदार इंजन की बात करें तो इसमें 625 सीसी का दमदार इंजन मिलने वाला है साथ ही इसमें चार स्पीड गियरबॉक्स भी दिए जाते हैं महिंद्रा का यह दमदार इंजन 16 hp की पावर के साथ 3600 आरपीएम की पावर जेनरेट करके देता है और इसी के साथ 38 Nm की टॉर्क के साथ 1200 से 2200 आरपीएम की टॉर्क जनरेट करके देता है महिंद्रा जीतो ट्रांसमिशन टाइप की वैन है और इसमें 1 सिंगल सिलेंडर भी दिया जाता है।

Mahindra Jeeto Minivan Features

Mahindra Jeeto Minivan Price

इसी के साथ अगर इसके फीचर की बात करें तो इसमें फोग लाइट, ट्यूबलेस टायर, सीट बेल्ट, पार्किंग ब्रेक, ड्राइवर इनफॉरमेशन डिस्प्ले, एडजेक्टिव ड्राइवर सीट जैसे दमदार फीचर इस महिंद्रा जीतो मिनी वैन में मिलते हैं।

Leave a comment