Mahindra Scorpio VLX 2WD AT 7S एक बार फिर भारतीय बाजार में Mahindra Scorpio काफी धमाल मचा रही है यह कार 7 सीटर के साथ भारतीय बाजार में धमाल मचा रही है बता दे आपको Mahindra Scorpio के VLX 2WD AT 7S मॉडल लेना चाहते है तो आप इस कार को सिर्फ 5 लाख में इस को अपने घर ले जा सकते हैं जहां इस कार का एक्स शोरूम प्राइस 11.41 लाख रुपए है लेकिन अभी आप इस कार को सिर्फ मात्र 5 लाख में अपने घर ले जा सकते हैं इस कार मैं आपको 2179 सीसी का तगड़ा इंजन देखने को मिलने वाला है इसकी शानदार परफॉर्मेंस ने यूजर का ध्यान अपनी तरफ कर लिया है
Mahindra Scorpio VLX 2WD AT 7S Features
काफी समय से Mahindra Scorpio भारतीय बाजार में धमाल मचा रही है अगर आप Mahindra Scorpio VLX 2WD AT 7S के फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो इस कार मैं आपको कई शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं इसके अलावा इसमें 2179 सीसी का 4 सिलेंडर वाला दमदार डीजल इंजन देखने को मिलने वाला है जो 290 NM की अधिकतम ट्रक के साथ 120 bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करता है यह कार काफी शानदार ओर अट्रैक्टिव होने वाली है यह गाड़ी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है
साथ ही यह कार 7 सीटर वाली सव SUV है इसके अलावा इसके माइलेज की बात करें तो यह कार आपको 8.35 Kmpl का सिटी माइलेज और 11.79 Kmpl का ARAI क्लेमड माइलेज देखने को मिलने वाली है Mahindra Scorpio की इस कार में आपको पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर, डे नाइट रियर व्यू मिरर, सीट बेल्ट के साथ सीट बेल्ट वार्निंग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, पावर डोर लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, ड्राइवर तथा पैसेंजर के लिए एयरबैग की सुविधा, साइड तथा फ्रंट इंपैक्ट बीम्स, एडजेस्टेबल सीट्स, इंजन इमोबिलाइजर, इंजन चेक वार्निंग यह सब बहेतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं
Mahindra Scorpio VLX 2WD AT 7S Price in india
वैसे तो महिंद्रा की यह कार का प्राइस 11.41 लाख रुपए एक्स शोरूम है लेकिन अगर आप इसको cardekho.com की वेबसाइट पर से लेते हैं तो यह कार आपको 5 लाख में मिल सकती है दरअसल इस कार को इतने सस्ते में मिलने का कारण यह है कि यह सेकंड हैंड गाड़ी है बता दे इस कार के ओनर ने इसको 56,251 किलोमीटर ही चला है तथा अभी यह कार में किसी तरह की समस्या नहीं है अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं तो आप कार को cardekho.com वेबसाइट पर जाकर सीधे इसके ऑनर से बात कर सकते हैं