भारत में महिन्द्रा थार 3 डोर बड़ी लोकप्रिय एसयूवी रही है, लेकिन ज्यादातर लोगों का ये मानना है कि यह लाइफ स्टाइल एसयूवी ज्यादा भारत की गांव वगैरह मे क़ामयाब नहीं है। इसी बीच मारुति सुज़ुकी ने इसी बात का फ़ायदा उठाते हुए जिम्नी फाइव डोर लॉन्च कर दिया। इसी खतरे को देखते हुए महिन्द्रा ने जिम्मी के लॉन्च के पहले ही फाइव डोर थार पर काम शुरू कर दिया था, जो मौजूदा थ्री डोर थार से लंबी होगी और ज्यादा मजबूत प्रैक्टिकल होगी। इससे वह ज्यादा ग्राहकों को टारगेट कर पाएगी। थर्ड लाइफ स्टाइल का लंबा व्हील बेस वर्जन 2024 मे लॉन्च होने की संभावना है। फाइव डोर महेंद्र थार को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग करते दौरान देखा गया है। इस बार लाइफ स्टाइल एसयूवी के इन्टीरीअर की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई हैं
ये नया होगा Mahindra thar 5doo मे
जिनसे पता चलता है कि यह एल डब्ल्यू बी लाइफ स्टाइल एसयूवी कई पहले से कहीं ज्यादा नए फीचर्स से लैस होकर ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर के साथ मार्केट मे तहलका मचाने आएगी। इसमें बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट मिलेगी जो 10.25 इंच की होगी। जबकि मौजूदा थ्री डोर थार में सात इंच टचस्क्रीन यूनिट है। फाइव डोर महेंद्र थार की बड़ी टच स्क्रीन में बेहतर यूजर इंटरफेस और ग्राफिक्स मिल सकते हैं। हालांकि एचवीएसी, रोटरी डायल और फिजिकल बटन के लिए स्विच गियर्स थ्री डोर थार के समान ही मिलेंगे। इसके अलावा एसयूवी में फ्रंट रो सीटों के लिए अलग अलग मिलने की संभावना है। जबकि 3 डोर में रेग्युलर बेंच सीट के साथ है। यह जानकारी भी टेस्टिंग के दोरान मिली है। महेंद्र थार लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन में फिक्स्ड रूप में लेगी। डैशकैम और सिंगल पैन सन रूप से लैस है। फीचर्स की बात करें तो इसमें सनग्लास होल्डर मल्टिपल स्टोरेज स्पेस रूट पर लगे स्पीकर इन्स्ट्रुमेंट कन्सोल में कलर एम आई डी, मल्टिफंक्शन स्टीयरिंग,व्हील, पावर एडजस्टेबल व आरबीएम और क्रूज़ कंट्रोल एंड सनरूफ आदि फीचर्स हो सकते हैं। महिंद्रा थार फाइव डॉट लाइफ स्टाइल एसयूवी के नए स्कोर्पियो इनके साथ पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन साझा करने की उम्मीद है। इंजिन ऑप्शन में 2.0 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो चार्ज डीजल इंजन हो सकता है। ट्रांसमिशन ऑप्शंस की बात करें तो सिक्स स्पीड मैनुअल और Automatic दोनों ऑप्शंस होंगे |