Mahindra Tractor 475 की कीमत (Mahindra Tractor 475 Price in India 2025)

mahindra tractor 475 price: भारतीय मार्केट में ट्रैक्टरों की कई कंपनियां अपने बेहतरीन ट्रैक्टर की परफॉर्मेंस की वजह से आज भी मार्केट में धमाल कर रहे हैं लेकिन आज हम आपको महिंद्रा के शक्तिशाली ट्रैक्टर के बारे में बताने वाले हैं आज के समय में महिंद्रा का ये ट्रेक्टर मजबूत जांबाज़ वाला हाई परफार्मेंस वाला बाहुबली ट्रेक्टर में से एक माना जाता है इस ट्रैक्टर की वजह से खेती का काम काफी आसान हो गया है महिंद्रा 475 ट्रैक्टर में 42 HP की पावर मिलती है नीचे हम आपको mahindra tractor 475 price से जुड़ी जानकारी देने वाले है।

Mahindra Tractor 475 Price

महिंद्रा ऑटो मार्केट में अपने सभी मॉडल की शानदार परफॉमिस की वजह से जानी जाती है महिंद्रा के इस ट्रेक्टर ने बहुत अच्छी पकड़ बनाई हुई है महिंद्रा 475 ट्रैक्टर की वजह से किसानों का भारी जुताई और गन्ने की ढुलाई का काफी काम अब पहले से काफी ज़्यादा आसान हो गया है महिंद्रा 475 ट्रैक्टर 6 साल की वारंटी के साथ ऑटो मोबाइल मार्केट में उपलब्ध किया गया है भारतीय मार्केट में महिंद्रा 475 ट्रैक्टर की कीमत 7.22 लाख है और आप अगर इस ट्रैक्टर को EMI पर खरीदते हैं तो महिंद्रा 475 ट्रैक्टर 69,015 की डाउन पेमेंट के साथ 15% के ब्याज के दर पर उपलब्ध है जिस के लिए आपको 60 महीने के लिए 14,777 रुपय जामा करने होंगे।

Mahindra Tractor 475 Engine

महिंद्रा 475 ट्रैक्टर में 2730 सीसी का इंजन मिलता है और महिंद्रा 475 ट्रैक्टर में 1500 किलोग्राम की हाइड्रोलिक लिफ्टिंग क्षमता दी हुई है जो उपकरणों को संभालने के लिए अधिक माना जाता है और साथ ही इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर बॉक्स मिलते हैं और महिंद्रा 475 दी 32.8 kW (44 एचपी) हॉर्स पावर मिलती है और कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा 475 ट्रैक्टर 1 घंटे में 48 लीटर तेल खाता है जो की खेती के लिए अच्छा माना जाता है।

Leave a comment