दोस्तों आज के इस महंगें दौर में कौन नहीं चाहता की उसके पैसे की ज़्यादा से
ज़्यादा बचत हों लेकिन कुछ खर्च ऐसे होते है जहा आपको
जानकारी न होने के कारण आप वह लूट का शिकार हो जाते है जी है
सही पढ़ा आपने अगर आप एक कार के मालिक हो तो आपको
इस पोस्ट में दी गयी जानकारी के मुताबिक बड़े बड़े सर्विस सेण्टर पर
होने वाली कार सर्विस के नाम पर होने वाली लूट से बच सकते है
इस पोस्ट को अंत तक पढ़े गारंटी से आप पैसे बचा सकते है
इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है आल्टो k 10 के सर्विस चार्ज और उसमे होने वाले
काम की जानकारी शोर्टकट देने वाले है नई गाड़ी की पहली और दूसरी सर्विस एजेंसी
द्वारा फ्री की जाती है लेकिन वह फ्री नहीं होती उसमे सिर्फ फ्री क्वे नाम पर लेबॉर चार्ज
ही फ्री होता है बाकि कुछ नहीं होता है बाकि का सभी सामान का चार्ज कस्टमर द्वारा वसूला जाता है
नोट: ये सर्विस चार्ज k सीरीज़ पेट्रोल इंजन
जैसे alto 800, waganor,alto k10 स्विफ्ट
2009 से लेकर 2024 तक के सभी मॉडल की
कार में लगभग बराबर है 200से 300 रुपए
एरिया के हिसाब से काम या ज़्यादा हो सकते है
maruti alto k10 service cost का सर्विस शेड्यूल
पहली सर्विस (10,000 किमी / या 1 वर्ष): यह सर्विस एजेंसी द्वारा मुफ्त होती है और इसमें सामान का पैसा लिया जाता है
दूसरी सर्विस (20,000 किमी /या 2 वर्ष): यह सर्विस भी एजेंसी द्वारा मुफ्त होती है सर्विस की लागत पहली सर्विस से ज़्यादा वसूली जाती है और इसमें ऑयल फ़िल्टर,कूलैंट (इंजन), ब्रेक ऑयल, मैनुअल
ट्रांसमिशन ऑयल,और स्पार्क प्लग्स बदले जाते हैं।
कम्पनीओ में किस तरह होती है लूट कंपनी के मुताबकि उनके पैमाने इस तरह होते है जिसके मुताबिक एयर फ़िल्टर स्पार्क प्लग ,थ्रोटल वाड़ी क्लीनिंग ,व्हील अलॉयमेंट, व्हील बैलेंस,
पेट्रोल फ़िल्टर कूलेंट गियर आयल ये अगर ख़राब भी नहीं हुए तो भी बदल दिए जाते है आपको परफॉर्मेंस और लॉन्ग लाइफ इंजन की बातो का पाठ पढ़ाकर सब बदल दिया जाता हैऔर काम नहीं करना वो भी कर दिया जाता है सिर्फ आपकी जेब से पैसा खींचने के लिए
और आपकी जेब ढीली कर दी जाती है जबकि लोकल गेराज पर ऐसा नहीं किया जाता
क्युकी ये सामान इतनी जल्दी ख़राब नहीं होते कैसे आप इस कटाई से बच सकते है
तीसरी सर्विस (30,000 किमी /या 3 वर्ष):
तीसरी सर्विस (30,000 किमी /या 3 वर्ष): इस सर्विस की कुल लागत
₹1740 होती है और इसमें इंजन ऑयल और ऑयल फ़िल्टर शामिल हैं
इंजन ऑयल फुल्ली सिंथेटिक ₹1350 (5 w 30 )ग्रेड आयल फ़िल्टर ओरिजनल
mgp ₹90 ₹300 रुपए मेकेनिक चार्ज ,कुल लागत ₹1740 बाकि सामान
ख़राब होने पर ही बदला जाता है ये खर्च होता है
चौथी सर्विस (4 0,000 किमी / 4 वर्ष
चौथी सर्विस (4 0,000 किमी / 4 वर्ष): इस सर्विस की लागत सैम पहले की जैसी होती है
₹1740 होती है और इसमें ऑयल फ़िल्टर और इंजन ऑयल शामिल होते हैं।
पांचवीं सर्विस (50,000 किमी /या 5 वर्ष)
इस सर्विस की लागत ₹3,580 होती है और इसमें इंजन ऑयल, ऑयल फ़िल्टर, एसी फ़िल्टर,
कूलैंट (इंजन), फ़्यूल फ़िल्टर, ब्रेक ऑयल, मैनुअल ट्रांसमिशन ऑयल, और स्पार्क प्लग्स शामिल हो
सकते है ये सर्विस एजेंसी में 8 हज़ार या 9 हज़ार में होती है ।
Maruti alto k10 service cost,क्या क्या काम होता है सर्विस में जाने शार्ट में डिटेल्स
इंजन ऑयल Engine Oil पुराना निकाल का नया डाला जाता है
ऑयल फ़िल्टर Oil Filter ये ऑयल के कार्बन अलग करता है
ये भी हर सर्विस पर लाज़मी बदला जाता है
एयर फ़िल्टरAir Filter इसको निकल कर पहले चेक किया जाता है
इस पर हवा लगवा कर दुबारा यूज़ किया जा सकता है
स्पार्क प्लग Spark Plugs चेक करवाए इसको भी साफ कर कर
दुबारा यूज़ किया जा सकता है
पेट्रोल फ़िल्टरPetrol Filter इसको भी चेक कर कर दुबारा यूज़
किया जा सकता है बाकि नई गाड़िओ में सस्पेंशन
और बियरिंग्स इतने जल्दी ख़राब नहीं होते
ब्रेक पेडBrake paid चेक किये जाते है जोकि
ख़राब होने पर ही बदले जाते है
ऐसी फ़िल्टरAc Filter हवा लगाकर अच्छी तरह साफ़ कर कर
दुबारा काम करता है बाकि गाड़ी की धुलाई 150 रुपए में कही भी
धुला सकते है और कम बजट में आपकी
कार की सर्विस
ऐसे होती है लूट सर्विस सेंटर में
ये सारे सामान एजेंसी में बिना चेक किये बदल
दिए जाते है चाहे ख़राब हो या न हो उन्हें बिल बनाना
ही पड़ता है कुछ वेहमी लोग एजेंसी में तगड़ा बिल भरने
के बाद ही संतुष्ट होते है उन्हें लगता है की अब अच्छी
सर्विस हुई है जबकि लोकल गेराज में यही सर्विस आधे से भी कम
रुपए में हो जाती है और एजेंसी से अच्छी और कम समय में