Mercedes EQS 580 SUV भारतीय मार्केट के लग्जरी वाहन निर्माता मर्सिडीज कंपनी की ओर से लगातार मार्केट में एक के बाद एक नए वाहनों को लॉन्च किया जाने वाला है इसकी क्रम में कंपनी की और से एक और इलेक्ट्रिक एसयूवी में New Mercedes EQS 580 SUV Launch कर दिया है Mercedes EQS 580 कार में बैटरी भी काफी दमदार और पावरफुल होने वाली है साथ ही इसका लुक भी काफी अट्रैक्टिव और डिजाइनर बनाया गया है नीचे हम आपको इससे जोड़ी जानकारी देने वाले हैं।
New Mercedes EQS 580 SUV Price In India
लग्जरी वाहन कंपनी मर्सिडीज ने New Mercedes EQS 580 को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 1.41 करोड़ रुपए होने वाली है और कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने के लिए इस पर 60 फीसदी का बाय बैंक ऑफर भी जारी कर दिया गया है जिसकी से गाड़ी की सर्विस से हर 2 साल या 30000 किलोमीटर पर होगी और सर्विस पैक 85 हजार से शुरू किया गया है और इसकी बैटरी 10 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी में मिलने वाली है।
New Mercedes EQS 580 SUV Battery
Mercedes EQS 580 में 122 kWh की बैटरी पावर क्षमता दी जाती है जो की सिंगल चार्ज में ARAI के मुताबिक 809 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और साथ ही कंपनी के मुताबिक दावा किया जा रहा है Mercedes EQS 580 इलेक्ट्रिक में 650 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने वाली है और इसमें ऑल व्हील ड्राइव मोटर से 400 किलोमीटर की पावर के साथ 858 न्यूटन मीटर की टॉर्क जनरेट होती है इसी के साथ यह जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को सिर्फ 4.7 सेकंड में पार कर लेती है और साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा की होने वाली है।
New Mercedes EQS 580 SUV Features
Mercedes EQS 58 इलेक्ट्रिक को कई फीचर के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है इसमें इलेक्ट्रिकली मूव्ड रियर सीट्स, MBUX नेविगेशन सिस्टम, 11.6 इंच रियर इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, मसाज सीट्स, 17.7 इंच Oled स्क्रीन, 21 एएमजी अलॉय व्हील्स, 15 स्पीकर जैसे फीचर ऐड किए गए हैं।
नई फीचर्स और दमदार रेंज के साथ दस्तक देगी जल्दी न्यू Kia EV3, कीमत सिर्फ इतनी