New Best 8 Seater Car In India: शानदार माइलेज के साथ 8 सीटर की इन कारो ने भारतीय मार्केट में मचाई धूम

New Best 8 Seater Car In India भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में हर साल कई कारे लॉन्च की जाती है उनमें से कई 5 सीटर और कुछ 6 से 7 सीटर वाली कारे होती हैं हम सब में से किसी न किसी का सपना होता है कि हम अपनी फैमिली के लिए ऐसी कार खरीदें, जो कंफर्टेबल होने के साथ ऐसी हो, जिसमें परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर सफर कर सके।

आज मैं आपको न्यू बेस्ट 8 सीटर कार के बारे में जानकारी देने वाले है यह 8 सीटर कारे ऑटोमोबाइल मार्केट में काफी समय पहले से लॉन्च की गई थी जो आज भी अपना दबदबा मार्केट में कायम करे हुए हैं आज हम आपको New Best 8 Seater Car In India के प्राइस और शानदार माइलेज के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं।

New Best 8 Seater Car In India

Toyota Innova Crysta
Maruti Invicto
Toyota Innova Hycross
Mahindra Marazzo

Toyota Innova Crysta

New Best 8 Seater Car In India
New Best 8 Seater Car In India

न्यू बेस्ट 8 सीटर कार इन इंडिया की पहली लिस्ट में Toyota Innova Crysta की यह धांसू कार का नाम शामिल है Toyota Innova Crysta की यह कार 7 से 8 सीटर वाली कार है साथ ही यह मैन्युअल ट्रांसमिशन कार है यह कार काफी समय पहले से ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च की गई है तब से ही यह कार ऑटोमोबाइल मार्केट में अपना दबदबा कायम करे हुए है टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की यह कार 7 वेरीएंट्स के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कार की शुरू वैरायटी की कीमत 19.99 लाख रुपये एक्स शोरूम है और टोयोटा की टॉप वैरायटी की कीमत 26.30 लाख रुपये एक्स शोरूम है यह प्राइस ऑन रोड मुंबई का है Toyota Innova Crysta कार में 2393 सीसी का दमदार इंजन दिया जाता है टोयोटा की यह कार 148 bhp की पावर के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध है टोयोटा की इस दमदार कार में पांच कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं और अगर इसके माइलेज की बात करें तो यह 14.2 किमी प्रति लीटर की माइलेज देता है Toyota Innova Crysta की इस कार को कस्टमर की तरफ से सेफ्टी फीचर पर 5 स्टार की रेटिंग भी मिली है।

Maruti Invicto

New Best 8 Seater Car In India
New Best 8 Seater Car In India

8 सीटर वाली कार की लिस्ट में Maruti Invicto की यह दमदार कार का नाम भी शामिल है Maruti Invicto कार 3 वेरीएंट्स के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध है और यह कार 25.31 लाख से 29.02 लाख रुपये एक्स शोरूम ऑन रोड मुंबई के प्राइस में उपलब्ध है मारुति इनविक्टो कार भी 7 से 8 सीटर वाली ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कार है और मारुति इनविक्टो कार में 1987 सीसी का दमदार इंजन देखने को मिलता है।

मारुति इनविक्टो की यह कार 150 bhp की पावर के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में धमाल कर रही है और साथ ही इसमें 23.24 किमी प्रति लीटर की माइलेज भी देखने को मिलती है Maruti Invicto कार 4 कलर ऑप्शन के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध है Maruti Invicto की यह कार बहेतरीन कारो में से एक मानी जाती है और यह काफी समय से लोगों के दिलों पर राज कर रही है।

Toyota Innova Hycross

New Best 8 Seater Car In India
New Best 8 Seater Car In India

Toyota Innova Hycross कार 7 से 8 सीटर वाली कार है और इसमें भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलता है Toyota Innova Hycross की यह कार 12 वेरीएंट्स के साथ ऑटो मोबाइल बाजार में तहलका मचा रही है और इसकी टॉप वैरायटी की कीमत 30.98 लाख रुपये एक्स शोरूम है Toyota Innova Hycross की लो वैरायटी की कीमत 19.77 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

Note: यह प्राइस ऑन रोड मुंबई का है आपके शहर के हिसाब से इस प्राइस में अंतर हो सकता है इसके लिए आपको अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करके इसकी जानकारी लेनी होगी Toyota Innova Hycross इस कार में 1987 सीसी का इंजन मिलता है Toyota Innova Hycross कार में 173 से 184 bhp की पावर मिलती है और अगर इसके माइलेज की बात करें तो इस दमदार कार में 16.13 से 23.24 किमी प्रति लीटर की माइलेज दी जाती है।

Mahindra Marazzo

न्यू बेस्ट 8 सीटर कार इन इंडिया की लिस्ट में Mahindra Marazzo की यह दमदार कार शामिल है महिंद्रा कंपनी अपने बेहतरीन प्रोडक्ट के लिए ऑटोमोबाइल मार्केट में जाने जाती है कंपनी हर बार अपने नए प्रोडक्ट के साथ स्टाइलिश लुक और शानदार फैसिलिटी और दमदार फीचर वाले कारें ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च करते हैं यूजर को महिंद्रा की कार पसंद आती है आज हम आपको Mahindra Marazzo 8 सीटर वाली कार के बारे में बताने वाले हैं Mahindra Marazzo की यह कार 6 वेरीएंट्स के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध है।

New Best 8 Seater Car In India
New Best 8 Seater Car In India

और इसकी लौ वैरायटी की कीमत 14.39 लाख रुपए है और टॉप वैरायटी की कीमत 16.80 लाख रुपये एक्स शोरूम है महिंद्रा मराजो की यह कार 7 से 8 सीटर वाली कार है महिंद्रा मराजो में 1497 सीसी का इंजन दिया जाता है महिंद्रा मराजो कार मैन्युअल ट्रांसमिशन कार है और इसी के साथ इस दमदार कार में 121bhp की पावर भी देखने को मिलती है और इसी के साथ महिंद्रा मराजो कार की माइलेज की बात करें तो यह 16.5 किमी प्रति लीटर की माइलेज प्रदान करती है।

और महिंद्रा की यह कार कस्टमर के लिए वरदान जैसी साबित हुई है और महिंद्रा की इस कार में सेफ्टी फीचर को 4 स्टार मिले हैं अगर आप भी 8 सीटर वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह कारे आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।

Leave a comment