New Eeco 8 Seater Price In India: मारुति सुजुकी ईको 8 सीटर को सिर्फ इतने प्राइस में ले जाए घर

New Eeco 8 Seater Price In India: अगर आप 8 सीटर वाली बेहतरीन कार खरीदने की सोच रहे हैं तो मारुति सुजुकी की यह दमदार 8 सीटर वाली कार आपके लिए अच्छा ऑप्शन माना जा सकता है मारुति सुजुकी ओमनी को 5 सीटर और 8 सीटर के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में पेश किया गया है और मारुति सुजुकी ओमनी 8 सीटर को फ्रंट और रियर मड फ्लैप, हेडलैंप लेवलिंग डिवाइस, स्लाइडिंग दरवाजे और रिक्लाइनिंग फ्रंट सीटों के साथ भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में पेश किया गया है Maruti Suzuki Eeco8 Seater में 796 सीसी का इंजन मिलता है आज हम आपको New Eeco 8 Seater Price In India, इंजन और फीचर के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

New Eeco 8 Seater Price In India

New Eeco 8 Seater Price In India
New Eeco 8 Seater Price In India

न्यू मारुति सुजुकी ईको 8 सीटर जब से ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च की गई है यह अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस और स्टाइलिश लुक की वजह से सबको अपना दीवाना बनाई हुई है मारुति सुजुकी की यह कार 8 सीटर की वजह से यूजर के बीच लोकप्रिय बनी हुई है मारुति सुजुकी की यह कार मैन्युअल ट्रांसमिशन कार है और अगर मारुति सुजुकी ईको 8 सीटर कार के प्राइस की बात करें तो यह 2.70 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच भारतीय मार्केट में उपलब्ध है।

Note: और यह प्राइस ऑन रोड दिल्ली का है आपके शहर के हिसाब से इस प्राइस में थोड़ा अंतर हो सकता है

New Eeco 8 Seater Engine

New Eeco 8 Seater Price In India
New Eeco 8 Seater Price In India

और अगर मारुति सुजुकी ईको 8 सीटर के दमदार इंजन की बात करें तो इसमें 790cc का इंजन दिया जाता है साथ ही यह तीन सिलेंडर के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध है मारुति सुजुकी ईको 8 सीटर कार 80bhp की पावर के साथ 104.4Nm की टॉर्क जनरेट करती है मारुति सुजुकी ईको 8 सीटर कार में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स देखने को मिलते हैं और इसी के साथ इसमें 19.71kmpl की माइलेज भी मिलती है।

New Eeco 8 Seater Features

मारुति सुजुकी 8 सीटर 5 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है और इस 8 सीटर कार में स्लाइडिंग दरवाजे, फ्रंट, हेडलैंप लेवलिंग डिवाइस और रियर मड फ्लैप और रिक्लाइनिंग फ्रंट सीटों, चाइल्ड लॉक, इंजन इम्मोबिलाइज़र जैसे फीचर दिए गए है।

Leave a comment