Ola Launch First Electric 3 Wheeler इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ब्रांड ओला हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को लॉन्च करने वाला है बता दे ओला की न्यू लॉन्चिंग के बाद ग्राहक सीधा कंपनी से इलेक्ट्रिक रिक्शा या ऑटो खरीद सकेंगे मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओला का नई इलेक्ट्रिक वाहन का नाम राही (Raahi) हो सकता है
बता दे ओला काफी समय से भारतीय बाजार में 2 व्हीलर सेगमेंट की वजह से अपना दबदबा कायम करे हुए हैं ओला पहला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर को जल्दी ही लॉन्च करने वाला है आज हम आपको इस पोस्ट में Ola Launch First Electric 3 Wheeler Price In India और Launch Date In India के बारे में जानकारी देने वाले हैं
Electric 3 Wheeler Launch Date In India
भारतीय बाजार में 12% मार्केट शेयर ओला के हैं अब जल्दी ही ओला अपना पहला इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर वाहन को लॉन्च करने वाला है ओला अपनी पहली इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर वाहन को इस साल मार्च 2024 तक लॉन्च करने वाला है इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर लॉन्च होते ही पियाजियो आपे ई-सिटी, महिंद्रा ट्रेओ और बजाज आरई जैसी थ्री व्हीलर ऑटो रिक्शा को टक्कर देने वाली है
Ola Launch First Electric 3 Wheeler Price In India
ओला का यह शानदार पहला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर दमदार फीचर और नई टेक्नोलॉजी के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है रिपोर्ट के अनुसार यह लॉन्च होते ही सबको टक्कर देते हुए नजर आएगा वही इसकी प्राइस की बात करें तो ओला का पहला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर 2 लाख से 3.5 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस होने वाला है
Electric 3 Wheeler Features
ओला का पहला इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर वाहन इस साल लॉन्च होने वाला है इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर की रेंज 200 से 220 किलोमीटर होने वाली है वहीं इसकी टॉप स्पीड 130 से 140 किलोमीटर होगी ओला अपनी इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर में कई शानदार फीचर ऐड करने वाला है ओला की पहली इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में दमदार बैटरी भी मिलने वाली है