- Rat in car solution. क्या आपकी भी कार में चूहों ने गंदगी की हुई है.सीट कुतर दी है
- औरAc चलने पर बदबू आती है.जगह जगह चूहों की पेशाब और पोट्टी मिलती है
- ये जानकारी और टिप्स इन सब समस्याओ का काल है. इन सब से परमानेंट छुटकारा मिल जायेगा
- बिना मारे, कभी कार के आस पास भी नहीं आएंगे चूहे. एक्सपर्ट कार मेकेनिक द्वारा बताई गयी इन
- बातो को करना होगा फॉलो।
Rat in car solution
सबसे पहले ये इम्पोर्टेन्ट काम करे. मिलेगी चूहों के नुकसान की पूरी भरपाई
अमूमन इन्शुरन्स हर कोई लेता है .लेकिन ये बात हर किसी को नहीं पता होता है. जब भी आप अपनी कार या बाइक का इंशोरेंस ले तो उसमें नेचुरल डिज़ास्टर यानि प्रकिर्तिक आपदा बाढ भूकंप भूस्खलन आंधी में होने वाले नुकसान रैट बाइट का ऑप्शन जरूर सेलेक्ट करे अपने इन्शुरन्स एजेंट से खुलकर ये बात क्लियर करे। नेचुरल डिज़ास्टर का क्लैम भी मिलेगा या नहीं अगर नहीं तो उसमे इंजन प्रोटेक्टर या comprehensive मोटर इन्शुरन्स लेना होगा या उसे ऐड ऑन करना होगा ताकि चूहों से अगर कोई नुकसान दिक्कत होती है.आपकी गाडी को तो उसका क्लेम पास हो जाए।
चूहों को कैसे रोका जाए,चूहे कहाँ कहाँ से आते हैं
गाड़ी पूरी लॉक बोनट भी पूरी तरह बंद फिर भी चूहे आपकी गाड़ी में 4 जगह से एंट्री ले सकते है
1 -गाड़ी के बाहर बोनट के निचे इंजन की साइड यहाँ पे गाडी का मेन जिनसे सेंट्रल वायरिंग केबल लाइन ac पाइप या फ्यूल पाइप अंदर केबिन में जाते है
उसको चेक करे उसकी रबर लगी हुई है या वहाँ एक्स्ट्रा होल दिए होते है उसपर कैप लगा है या नहीं अगर नहीं तो पहले वहाँ का रास्ता बंद करे सिलिकॉन भी ज़रूर भरवाए
2 – दूसरी जगह वाइपर के नीचे है जहा से चूहे एंट्री होते हैं एयर वेंट से ac ब्लोअर हवा लेता है उस स्थान से चूहे केबिन में एंट्री करते है मेकेनिक के
पास जाकर उस जगह को आइरन नेट जिसको मच्छर जाली कहते है उसको लगाएंगे और चारों तरफ सिलिकॉन लगा देंगे ताकि गाड़ी चलने परआवाज़ न करे
3 – कुछ गाड़ीओ में पिछले बम्पर के पीछे एयर वेंट होता है जिस पर एक पतली कपडे की जाली लगी होती है जिसे चूहे आसानी से काट कर अंदर घुस जाते है इस को भी मैकेनिक से मच्छर जाली लगवा कर बंद कराये
4 -आप जब अपनी गाड़ी में मेकेनिक से गेराज में cng या एलपीजी किट लगवाते है तो गैस लाइन डालने के लिए पीछे डिग्गी में होल करते है उन होल के सहारे भी चूहे अनदर घुस जाते जाते इन हॉल को चेक करे अगर ज़्यादा बड़े हॉल है तो उनको सिलिकॉन से भरकर और दूर सभी छोटे बड़े हॉल को बंद कर दे
कार से चूहे भगाने का स्प्रे,कार में चूहा स्प्रे कितना प्रभावी है
आजकल आपको कहीं भी मार्कीट में या ऑनलाइन प्लेटफार्म पर रैटकिल स्प्रे पर मिल जायँगे जिससे चूहे भी नहीं भागते ना ही मरते बल्कि
जिनका उपयोग आपके स्वस्थ के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है
चलते समय गाड़ी के शीशे लॉक करेंगे तो स्प्रे का पूरा असर आपके फेफड़ो पर होगा
जिसके साँस सम्बंधित रोग हो सकता है इनके उपयोग का फीड बैक हमें लोगो से मिला है जो बेअसर और घातक साबित हुई है
कोई भी तेज़ स्मेल वाली अप्रकर्तिक चूहे भगाने वाली क्रीम या गोली या अल्ट्रासोनिक साउंड इन्स्ट्रुमेंट सब बेकार पैसा बर्बाद करने वाली चीज़े है
खाने पिने की कोई भी वस्तु गाड़ी में न रखे अगर आपकी गाड़ी में कुछ खाते पीते वक़्त कुछ
गिर जाये उसे तुरंत साफ़ करे रात के वक़्त
गाड़ी में कुछ खाने पिने का सामान न छोड़े जिसकी खुशबु सूंघ कर चूहे गाड़ी में घुस जाते है
चूहों को गाड़ी से कैसे दूर रखे
1-कपूर जो पूजा में इस्तेमाल किया जाता है उसकी खुशबु से चूहे दूर भागते है
उसकी गोलिया गाड़ी में रखने या डालने से चूहे नहीं आएंगे
2-पीपलमनट का आयल उसमे पानी मिलकर उसका स्प्रे
करने से भी चूहे दूर भागते है
3-चूहे पकड़ने का पिंजरा गाड़ी में रखे उसमे नारियल का टुकड़ा लगा दे
उसकीं खुशबु से चूहा जल्दी पकड़ा जायेगा
कार से चूहे भगाने के उपाय
1-नैफ्थलीन की गोलिया नैफ्थलीन और कपूर में अंतर है
ये भी गाड़ी में डालने से चूहा गाड़ी के नज़दीक भी नहीं आएगा
2-लाल मिर्च पाउडर पानी में मिलाकर डालने से
गाड़ी से चूहे भाग जाते है (इसमें सावधानी बरते )
3-अपनी कार के इंजन पर डीजल से स्प्रै
करने से उसकी गंध से चूहे गाडी से भाग जाते है
4-तम्बाकू के पाउच में थोड़े बारीक बारीक छेद कर के
उसको इंजन में कही धागे से बांध दे और और एक पाउच
केबिन में थोड़ा थोड़ा सब जगह डालने से चूहे गाड़ी से भाग जाते है
नोट :ये सभी उपाए बहुत ज़बरदस्त काम करते है
अगर आपकी गाड़ी में चूहा घुसा है तो पहले उसे इन बताये गए
उपाए से गाड़ी से बाहर निकाले फिर उसमे जाली लगवाकर
बंद करवा दे
This is good information for car owners🔥👌