Scania Bus Price in india:ये विदेशी लक्सरी बस अब भारत में भी इतने सस्ते दामों में हुई लॉन्च

Scania Bus Price in india आज के समय में भारतीय ऑटो मोबाइल सेक्टर में दुनिया भर के सभी वाहन निर्माता कंपनी अपने बेहतरीन वाहनों को मार्केट में उतारने में लगे हैं इसी के साथ क्रम में स्‍वीडीश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी शानदार सुपर लग्जरी बस स्कैनिया सिटीवाइड को भारतीय मार्केट में पेश किया था जो आकर्षक लुक और आधुनिक फीचर्स, दमदार इंजन की क्षमताऔर अपने लक्सरी लुक के साथ इस बस को मार्केट में पेश किया गया है बता दे अब तक भारतीय मार्केट में लक्जरी बसों में वोल्‍वो, मर्सडीज बेंज और डैमलर का कब्ज़ा था अब देखते है इसका मुकाबला इन दिग्गज ब्रांड से होगा

भारत के अलावा काफी देशो में अपनी पकड़ मज़बूत बनाने के बाद भारत में स्कैनिया ने अपनी बस को मार्केट में लॉन्च कर दिया है स्कैनिया की दमदार बस में 23, 45, 49, 53 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था के साथ इसको मार्केट में उपलब्ध किया गया है साथ ही स्‍कैनिया मेट्रोलिंक एचडी में कंपनी ने कुल 45 सीटों की व्यवस्था की है स्‍कैनिया की बस भारतीय यातायात व्‍यवस्‍था को सुदृढ़ करने के लिए बहुत ही कारगर साबित हो चुकी है कंपनी की तरफ से इस बस के इंटीरियर भी बहुत ही शानदार तरीके से बनाया गया है जो लंबे यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को बेहतर और आरामदायक सफर का पूरा अहसास दिलवाता है इस आर्टिकल में आपको Scania Bus Price in india की सभी डिटेल्स देने वाले है पढ़े अंत तक इस आर्टिकल को ।

Scania Bus Price in india

स्कैनिया सिटीवाइड बस 23 सीटर वाली दमदार बस है और स्कैनिया सिटीवाइड बस में 18800 किलोग्राम की वजन उठाने की क्षमता मिलती है इसी के साथ स्कैनिया सिटीवाइड बस की प्राइस की बात की जाए तो यह 10 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में भारतीय मार्केट में उपलब्ध की गई है।

ये भी पढ़ सकते है 25 Seater Mini Bus Price :आ गयी बोलेरो के रैट में 25 सीटर बस तहलका मचाया इस मिनी बस ने

Scania Bus Engine

और अब स्कैनिया सिटीवाइड के इंजन की बात की जाए तो यह सीएनजी फ्यूल टाइप में मार्केट में उपलब्ध की गई है और इस दमदार बस में 9291 सीसी का इंजन क्षमता मिलती है यह इंजन 250 एचपी की पावर के साथ 1250 एनएम की अधिकतम टॉर्क को जनरेट करके देता है ये बस लम्बे सफर के लिए विशेष रूप
से जानी जाती है क्युकी इसकी कम्फर्टेबल आराम दायक सीट थकन को महसूस नहीं होने देती।

ये भी पढ़ सकते है Tempo Traveller 17 Seater Price:इन्नोवा के रैट में मिल रही धाकड़ 17 सीटर मिनी बस

Leave a comment