Tata 4225 Bs6 Price टाटा का यह दमदार डीजल वाला ट्रक है टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से यूजर का दिल बेकरार करे हुए है टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक में 6700 सीसी का दमदार इंजन भी मिलता है और इसी के साथ इसमें वजन उठाने की क्षमता 42000 किलोग्राम की देखने को मिलती है आज हम आपको Tata 4225 Bs6 Price के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Tata 4225 Bs6 Price
टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक 44.70 लाख से 51.70 लाख के बीच ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध किया गया है इसी के साथ टाटा एलपीटी 4225 काउल में बेस्ट डीजल परफॉर्मेंस भी देखने को मिलती है और इसमें ज्यादा माइलेज भी मिलती है इसके साथ टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक में पेलोड क्षमता 32000 KG की मिलती है।
Tata LPT 4225 Cowl Truck Engine
टाटा के दमदार ट्रक में शानदार फ्यूल परफॉर्मेंस के साथ पावरफुल स्टेरिंग भी मिलता है और साथ ही टाटा एलपीटी 4225 काउल में 6700 सीसी का दमदार इंजन भी दिया जाता है टाटा एलपीटी 4225 काउल का दमदार इंजन 250 एचपी की पावर के साथ 950 एनएम की टॉर्क जनरेट करके देता है और इसी के साथ इसमें 1000 से 1800 आरपीएम की पावर भी देखने को मिलती है टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक में 6 स्पीड टाइप का गियरबॉक्स मिलते है और साथ इसमें 365 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता भी मिलती है और अगर टाटा के दमदार ट्रक की माइलेज की बात करें तो इसमें 3 से 4 किमी/लीटर किमी प्रतिलीटर की माइलेज मिलती है।
- Mahindra Jeeto Minivan Price: मिनी मेट्रो के रेट में महिंद्रा की शानदार पैसेंजर वैन
- Volvo B11r Price In India: दमदार इंजन के साथ वॉल्वो की यह बस मचा रही है तहलका
- Jcb Price In India: इंडिया के 8 सबसे दमदार जेसीबी
- Mahindra 575 Di Xp Plus Price: महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस के काम ने उड़ाया सबका चैन, कीमत बस इतनी