Tata Marcopolo Bus 24 Seater Price टाटा मोटर्स की यह दमदार कमर्शियल व्हीकल टाटा मार्कोपोलो 24 सीटर बस 3 साल की वारंटी और पावरफुल इंजन के साथ मार्केट में धमाल कर रही है टाटा की 24 सीटर बस में 6520 Kg की वजन उठाने की क्षमता मिलती है साथ ही इसमें 100 एचपी की पावर दी जाती है टाटा मार्कोपोलो शानदार परफॉर्मेंस, पावरफुल इंजन और फीचर की वजह से लोगों के बीच ज्यादातर पसंद की जाती है आज हम आपको टाटा मार्कोपोलो 24 सीटर बस के प्राइस के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Tata Marcopolo Bus 24 Seater Price
टाटा मोटर्स में भारतीय मार्केट में 44 हॉर्सपावर से लेकर 123 हॉर्सपावर में 28 बसों को मार्केट में लॉन्च किया है टाटा की ब्रांड को भारत में खरीदारों के लिए सार्वजनिक और स्टाफ परिवहन बसों के लिए स्कूल बस को पेश किया है टाटा मोटर्स ने मुंबई महाराष्ट्र में भारत में कंपनी की स्थापना 1945 में की थी हालांकि इस कंपनी ने मार्कोपोलो एसए को मार्केट में 2006 में बसों का निर्माण किया था अगर टाटा मार्कोपोलो 24 सीटर बस के प्राइस की बात करें तो टाटा की बस का प्राइस 21.42 लाख से 28.65 लाख रुपये एक्स शोरूम है।
Tata Marcopolo Bus 24 Seater Engine
टाटा मार्कोपोलो 24 सीटर बस एक उत्कृष्ट बस है यह दमदार बस में 497 TCIC CRDI इंजन दिया जाता है टाटा की बस में 3783 सीसी का इंजन दिया जाता है इस बस का दमदार इंजन 100 एचपी की पावर के साथ 300 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है टाटा की दमदार बस में 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन भी मिलता है और इसी के साथ 110 Kmph की मैक्सिमम स्पीड दी जाती है। टाटा मार्कोपोलो 24 सीटर में पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, एलईडी लाइट्स जैसी सुविधा मिलती है
- Arjun 605 Hp: महिंद्रा के इस ट्रैक्टर में है 5 हाथी के बराबर शक्ति लोड उठाने में सबका बाप
- Dump Truck 20 Ton: बेहतरीन इंजन के साथ प्राइस सिर्फ इतना
- Best Bike In India जिसके दमदार फीचर ने जीता लोगों का दिल
- Mahindra BSA Gold Star 650: रॉयल एनफील्ड को धूल चटाने आ गई महिंद्रा की शानदार बाइक
- YAMAHA YZF-R2: यामाहा की इस मोटरसाइकिल को देखकर हो जाएगा प्यार, कीमत सिर्फ इतनी
3 thoughts on “Tata Marcopolo Bus 24 Seater Price: बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली 24 सीटर बस”