Tata Marcopolo Electric Bus Price भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में टाटा कंपनी बेहतरीन व्हीकल और बेहतरीन इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी है टाटा ने मार्केट में अब तक कई प्रोडक्ट लॉन्च कर दिए हैं साथ ही उसमें से कुछ इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट को भी लॉन्च किया है टाटा के दमदार प्रोडक्ट आज के समय में अपनी धाकड़ डिज़ाइन और दमदार इंजन की वजह से मार्केट में लोगों की पसंदीदा बने हुए हैं आज हम आपको Tata Marcopolo Electric Bus Price के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Tata Marcopolo Electric Bus Engine
अगर बात करें Tata Marcopolo Electric Bus के फीचर की तो टाटा कंपनी ने इस बस में कहीं बहेतरीन फीचर को ऐड किया है जैसे शॉक एब्जॉर्बर पैराबोलिक सस्पेंशन ट्यूबलेस टायर पैसेंजर डोर साइड विंडोज आपातकालीन निकास प्राथमिक चिकित्सा किट हैट्रैक लाइट ड्राइवर सूचना डिस्प्ले एडजस्टेबल ड्राइवर सीट टिल्टेबल पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर मिलते है इस बस में इंजन की बात करे तो Tata Marcopolo Electric Bus में 328 की पावर दी जाती है टाटा की बस को चार्ज होने में 2 से 4 घंटे का समय लगता है इसके अलावा इस बस में 300 km की शानदार रेंज भी देखने को मिलती है और इस की टॉप स्पीड 75 kmph की है।
Tata Marcopolo Electric Bus Price
और अब अगर टाटा मार्कोपोलो इलेक्ट्रिक बस के प्राइस के बारे में बात की जाए तो टाटा मार्कोपोलो इलेक्ट्रिक बस की कीमत 2.20 Cr एक्स शोरूम है और इसको आप अगर EMI पर खरीदते है तो टाटा की यह बस के लिए आपको 22,00,000 की डाउन पेमेंट करनी होगा साथ ही 5 साल के लिए 9% ब्याज के दर पर हर महीने 4,11,015 की ईएमआई जमा करनी होगी।
- Tata Mini Bus 12 Seater Price: बेहतरीन इंजन के साथ प्राइस सिर्फ इतना
- Tata Ultra Bus 56 Seater Price: बेहतरीन इंजन और फीचर की वजह से जीता यूजर का दिल
- Captain Tractor 20 Hp Price: पंजाब के किसानों की शान है यह तगड़ा ट्रैक्टर
- Tata 1618 Bus Chassis Price: 186 पावर के साथ Tata 1618 Bus मार्केट में मचा रही है तांडव, लाजवाब इंजन के साथ प्राइस इतना