Tata Sumo Price टाटा मोटर्स भारतीय मार्किट की बेस्ट सबसे बड़ी तीसरी निर्माता कंपनी है टाटा मोटर्स को इतना बड़ा बनाने में कई गाड़ियों का योगदान है इन गाड़ियों में टाटा सुमो का नाम शामिल है लेकिन टाटा सुमो को कई सालों पहले ही भारतीय मार्किट से अलविदा कहना पढ़ा था लेकिन अभी भी टाटा सुमो की कारों का दबदबा भारतीय मार्केट में कायम है।
आज के टाइम में टाटा सूमो की दमदार कार सभी कारों को टक्कर देती हुई नजर आ रही है इसके दमदार फीचर, प्राइस और माइलेज ने सब का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है टाटा सूमो स्टाइलिश लुक की वजह से भी भारतीय मार्केट में जानी जाती है टाटा सूमो में कई शक्तिशाली फीचर के साथ दमदार इंजन भी देखने को मिलता है टाटा सुमो अपने बहेतरीन फीचर की वजह से आज के समय में भी युवाओं के बीच ज्यादा पसंद की जाती है आज हम आपको इस आर्टिकल में Tata Sumo Price के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Tata Sumo Price
बता दे टाटा सुमो पिछले कुछ समय पहले सरकारी काम हो या अपने निजी काम हर तरफ इस गाड़ियों का उपयोग किया जाता था टाटा सुमो महिंद्रा बोलेरो को भी यह टक्कर देती हुई नजर आती है लेकिन टाटा सुमो को सरकारी नियमों के कारण बंद कर दिया गया है लेकिन कंपनी ने इसका नया मॉडल दमदार फीचर के साथ इसको एक बार फिर भारतीय मार्केट में पेश किया है।
टाटा सुमो गोल्ड 10 सीटर 11 वैरायटी के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध है साथ ही तीन दमदार कलर ऑप्शन भी देखने को मिलने वाले हैं साथ ही यह दमदार टाटा सुमो म्युचुअल ट्रांसमिशन है अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो टाटा सुमो 5.36 लाख से लेकर 8.81 लाख के बीच भारतीय मार्केट में उपलब्ध है।
Tata Sumo Mileage
माइलेज | 15.3 किमी/लीटर |
फ्यूल टाइप | डाइजल |
इंजन डिस्प्लेसमेंट | 2956 सीसी |
नंबर ऑफ सिलेंडर्स | 4 |
मैक्सिमम पावर | 83.83bhp @ 3000rpm |
अधिकतम टॉर्क | 250nm @ 1000-2000rpm |
सीटिंग कैपेसिटी | 7 |
ट्रांसमिशन टाइप | मैनुअल |
फ्यूल टैंक क्षमता | 65 लीटर्स |
बॉडी टाइप | एसयूवी |
ग्राउंड क्लियरेंस अनलेड | 182 मिलीमीटर |
इसी के साथ अगर Tata Sumo के दमदार इंजन की बात करें तो इसमें 2956 सीसी का दमदार इंजन मिलता है इसके अलावा टाटा सुमो की दमदार कार की माइलेज की बात करें तो यह 14.07 से 15.3 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है Tata Sumo 3 साल की वारंटी के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध है इस के साथ टाटा सूमो में 65 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी देखने को मिलता है टाटा सूमो में 83.83bhp की पावर के साथ @3000rpm मैक्सिमम पावर मिलती है और इस के अलावा 250nm पर @1000-2000rpm की अधिकतम टॉर्क जनरेट होती है।
New Tata Sumo Interior
और टाटा सूमो फ्यूचरिस्टिक सेंट्रल कंसोल के साथ बटन के स्थान पर एंबिएंट लाइटिंग और टच मिलता है टाटा मोटर्स अपनी सभी गाड़ियों में नई फीचर ऐड कर रहे है और इस के अलावा इस टाटा सूमो में केबिन को फ्यूचरिस्टिक और प्रीमियम फील देने के लिए बेहतरीन लेदर सीट्स का उपयोग किया गया है दूसरी पंक्ति की यात्रियों के लिए भी कंपनी एसी वेंट्स के साथ यूएसबी टाइप C चार्जिंग और टाइप A चार्जिंग पोर्ट की सुविधा दे रही है।
Tata Sumo Features
टाटा मोटर्स अपनी गाड़ियों में बेहतर सुविधा प्रदान कर रही है इस टाटा सूमो में की-लेस एंट्री, इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर, टैकोमीटर, डिजिटल क्लॉक, रियर सीट हेडरेस्ट, लो फ्यूल वॉर्निंग लाइट, हीटर, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो – फ्रंट, रियर पावर विंडो, एयर कंडीशन जैसे फीचर मिलते है और इस के साथ टाटा सूमो में 5 स्पीड गियर बॉक्स और 125 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।
- Tata Magic: बेरोजगारी का साथी टाटा मैजिक 2024 में क्या है नई कीमत और नए फीचर
- Force 32 Seter Bus Price In India: फ़ोर्स ट्रैवलर 32 सीटर की दमदार फीचर और शानदार प्राइस ने मचाई मार्केट में धूम
- Tata Signa 2823 Price: टाटा का यह जानदार ट्रक रोड पर मचा रहा है धमाल
- Tata 32 Seater Bus Price: टाटा की 32 सीटर बस मिल रही है मात्र इतने रुपए में
- Tata Hyva 12 Wheeler Price: 12 व्हीलर मैं मिलेंगे शानदार फीचर्स, प्राइस जानकर आप भी रह जाएंगे दंग