Tata Ultra Bus 56 Seater Price अगर आप अपने स्कूल या कारोबार के लिए बहेतरीन बस की तलाश कर रहे हैं तो Tata Ultra की यह दमदार बस आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है यह दमदार टाटा अल्ट्रा बस सुरक्षा और कमाल की सुविधा के साथ उपलब्ध की गई है यह बस हर सफर को मजेदार और मुनाफ़ा मंद बनाती है आज हम आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी शेयर करने वाले है।
Tata Ultra Bus 56 Seater Price
टाटा अल्ट्रा की यह दमदार बस अपने बहेतरीन परफॉर्मेंस लग्जरी लुक और स्टाइल की वजह से भारतीय ऑटो मोबाइल मार्केट में धमाल कर रही है टाटा की दमदार बस 10200 Kg की वजन उठाने की क्षमता रखती है और इसी के साथ इसके प्राइस की बात करें तो यह दमदार बस का प्राइस 29.58 लाख रुपये एक्स शोरूम है।
और अगर आप इस दमदार बस को EMI पर खरीदते हैं तो आपको उसके लिए 1,73,527 का डाउन पेमेंट करना होगा और 5 साल के लिए 9% ब्याज के दर पर हर महीने 32,419 की EMI जमा करनी होगी यह दमदार बस एडवांस फीचर्स और बेनिफिट्स के साथ लंबे समय तक चलने का वादा करती है जिसकी वजह से यह कई यूजर की पहली पसंद बन चुकी है।
Tata Ultra Bus 56 Seater Engine
और अगर इसके इंजन की तरफ बात करें तो इसमें 3000 सीसी का दमदार इंजन दिया जाता है टाटा की बस का इंजन 140 एचपी की पावर के साथ 3000 rpm की पावर जेनरेट करके देता है और 360 Nm की टॉर्क के साथ 1400 से 2000 आरपीएम की टॉर्क जनरेट करके देता है और यह 56 सीटर वाली बस है और इसी के साथ इस शानदार बस में एलईडी हेड लाइट, पावर स्टीयरिंग धांसू इंजन और ड्राइवर सूचना डिस्प्ले जैसे फीचर मिलते हैं और इस बस में 160 लीटर की फ्यूल क्षमता भी मिलती है।
- Kawasaki Ninja 650 Get Discount 30k: Kawasaki Ninja 650 का प्राइस हुआ कम, सिर्फ 30k डिस्काउंट में बाइक को ले जाएं अपने घर
- Best Bike In India जिसके दमदार फीचर ने जीता लोगों का दिल
- Mahindra BSA Gold Star 650: रॉयल एनफील्ड को धूल चटाने आ गई महिंद्रा की शानदार बाइक
- YAMAHA YZF-R2: यामाहा की इस मोटरसाइकिल को देखकर हो जाएगा प्यार, कीमत सिर्फ इतनी