Tata Ultra Bus 56 Seater Price In Guwahati: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक के बाद एक बेहतरीन बसे सामने आती जा रहे हैं इस में Tata Ultra Bus 56 Seater का नाम भी शामिल है यह टाटा अल्ट्रा बस 56 सीटर भारतीय मार्केट में अपने धाकड़ फीचर और स्टाइलिश लुक की वजह से लोगों के बीच ज्यादातर पसंद की जा रही है और लोग इसके आरामदायक फीचर को ज्यादातर पसंद कर रहे हैं आज हम आपको इस आर्टिकल में Tata Ultra Bus 56 Seater Price In Guwahati के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Tata Ultra Bus 56 Seater Engine
अब हम टाटा अल्ट्रा 56 सीटर बस के इंजन के बारे में जानने की कोशिश करते हैं टाटा अल्ट्रा 56 सीटर बस मैं आपको 3000 सीसी का इंजन दिया जाता है साथ यह बस 140 HP की पावर के साथ 3000 आरपीएम की पावर जेनरेट करते है और इसी के साथ 360 Nm की टॉर्क पर 2000 आरपीएम की टॉर्क जेनरेट करके देता है टाटा अल्ट्रा 56 सीटर बस 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ओवरड्राइव गियर के साथ उपलब्ध की गई है और इस बस की मैक्सिमम स्पीड 101 Kmph की दी जाती है टाटा की बस में 160 लीटर की फ्यूल क्षमता दी जाती है।
और साथ ही अगर इसके पावरफुल फीचर की तरफ बात की जाए तो टाटा अल्ट्रा 56 सीटर बस में टिल्ट और टेलीस्कोपिक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स के साथ एयर कंडीशनर एलईडी लाइट्स स्टेप लैंप जैसी सुवधा मिलती हैं।
Tata Ultra Bus 56 Seater Price In Guwahati
और अब अगर इसके प्राइस की बात की जाए तो टाटा अल्ट्रा 56 सीटर बस का प्राइस 29.12 लाख रुपये एक्स शोरूम है और आप टाटा अल्ट्रा 56 सीटर बस को EMI पर भी खरीद सकते है उस के लिए आपको 9% ब्याज के दर पर 5 साल के लिए हर महीने 54,404 रुपए जमा करने होंगे।