Top 10 Powerful Tractor In India भारतीय मार्केट में ट्रैक्टरों की कई कंपनियां अपने बेहतरीन ट्रैक्टर की परफॉर्मेंस की वजह से धमाल कर रहे हैं आज हम आपको इस आर्टिकल में भारत के 10 ऐसे शक्तिशाली इंजन वाले पावरफुल ट्रैक्टर के बारे में बताने वाले हैं जिनका अभी भी मार्केट में दबदबा कायम है इस लिस्ट में सोनालिका टाइगर ट्रैक्टर से लेकर न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, जॉन डियर ट्रैक्टर का नाम भी शामिल है आइए इन ट्रैक्टरों के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करते हैं।
Top 10 Powerful Tractor In India
New Holland 3230 TX Super |
John Deere 5050 D |
Sonalika Tiger 50 |
KUBOTA A211N-OP |
Eicher 551 Super Plus |
Sonalika DI 35 |
Powertrac 434 DS |
SWARAJ 735 FE E |
Preet 9049 – 4WD |
Massey Ferguson 241 DI DYNATRACK |
New Holland 3230 TX Super
टॉप 10 पावरफुल ट्रैक्टर की लिस्ट में न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर का नाम भी शामिल है यह ट्रैक्टर 7 लाख रुपए में ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध किया गया है न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर 45 एचपी की पावर के साथ मार्केट में धमाल कर रहा है इसी के साथ यह ट्रैक्टर 6 साल की वारंटी के साथ मार्केट में उपलब्ध है और इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स रिवर्स टाइप के गियरबॉक्स भी दिए जाते हैं।
न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर में पावरफुल स्टीयरिंग मिलता है और इसमें 1800 KG की वजन उठाने की क्षमता मिलती है न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर में 42 लीटर ईंधन टैंक क्षमता मिलती है जो इस ट्रैक्टर की परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाती हैं।
John Deere 5050 D
जॉन डियर 5050 डी 50 एचपी की पावर के साथ उपलब्ध किया गया है इसी के साथ तेल में डूबे हुए डिस्क ब्रेक्स भी दिए जाते हैं जो जॉन डियर 5050 डी के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं इसी के साथ इसमें 42.5 एचपी की पीटीओ एचपी पावर मिलती है जॉन डियर का यह ट्रैक्टर 8,46,940 से शुरू होकर 9,22,200 में मार्केट में उपलब्ध किया गया है।
और अगर आप जॉन डियर के इस ट्रैक्टर को EMI पर खरीदते हैं तो आपको 84,694 रुपए का डाउन पेमेंट जमा करना होगा वह 15 % ब्याज के दर पर 60 महीना के लिए हर महीने 18,134 रुपए ईएमआई जमा करनी होगी यह सब करके आप इस ट्रैक्टर को आसानी से खरीद सकते हैं और इसी के साथ जॉन डियर 5050 डी में 2900 सीसी का इंजन दिया जाता है यह दमदार इंजन 2100 आरपीएम उत्पन्न करता है।
Sonalika Tiger 50
सोनालीका 50 टाइगर ट्रैक्टर 55 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ मार्केट में उपलब्ध किया गया है साथ ही इसमें 2000 Kg की वजन उठाने की क्षमता देखने को मिलती है सोनालीका 50 टाइगर 7,88,840 से 8,29,500 के बीच उपलब्ध है और इसी के साथ इसमें मल्टी डिस्क आयल इम्मरसेड ब्रेक भी मिलते हैं सोनालीका 50 टाइगर ट्रैक्टर में 44 पीटीओ एचपी की पावर भी दी जाती है सोनालीका 50 टाइगर ट्रैक्टर भी 5 साल की वारंटी के साथ मार्केट में उपलब्ध किया गया हैं।
KUBOTA A211N-OP
कुबोटा A211N-OP का यह ट्रैक्टर मल्टीप्ल फीचर और पावरफुल इंजन के साथ मार्केट में उपलब्ध किया गया है कुबोटा A211N-OP ट्रैक्टर में 1,001cc का इंजन मिलता है और यह दमदार ट्रैक्टर 21 एचपी की हॉर्स पॉवर के साथ मार्केट में उपलब्ध कराया गया है कुबोटा A211N-OP को डिजाइन भी काफी अलग तरीके से बनाया गया है कुबोटा A211N-OP में पावरफुल स्टीयरिंग भी दिए जाते हैं जो इसके काम को और भी बेहतर बना कर देता है और अगर कुबोटा A211N-OP की प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस 4.40 लाख से 4.46 लाख के बीच मार्केट में उपलब्ध है।
Eicher 551 Super Plus
आयशर 551 सुपर प्लस के ट्रैक्टर बेहतरीन माइलेज और इंजन के साथ मार्केट में उपलब्ध किया गया है इसमें 50 एचपी की पावर मिलती है साथ यह 2 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध किया गया है इसी के साथ 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स टाइप के गियर बॉक्स भी मिलते हैं इस पावरफुल ट्रैक्टर में पावरफुल इंजन के साथ पावर स्टीयरिंग में मिलता है साथ ही इसमें 2100 Kg वजन उठाने की क्षमता दी जाती है आयशर 551 सुपर प्लस के ट्रैक्टर का प्राइस 7,74,000 से 8,24,000 रुपये एक्स शोरूम है और आयशर 551 सुपर प्लस ट्रैक्टर खेतों पर लंबे समय तक काम करने के लिए बड़ा ईंधन टैंक प्रदान करता है।
Sonalika DI 35
पावरफुल ट्रैक्टर की लिस्ट में 6 नंबर पर सोनालीका डीआई 35 ट्रैक्टर का नाम शामिल है सोनालीका डीआई 35 ट्रैक्टर 39 एचपी की पावर के साथ उपलब्ध है साथ यह 4 साल की वारंटी के साथ धमाल कर रहा है सोनालीका डीआई 35 का प्राइस 5,64,425 से 5,98,130 रुपए है और अगर आप एक किसान है और इस ट्रैक्टर को खरीदना चाहते हैं तो आप इस ट्रैक्टर को EMI पर भी खरीद सकते हैं इसके लिए आपको 56,443 का डाउन पेमेंट जमा करना होगा साथ ही 24 महीना के लिए 15% ब्याज के दर पर हर महीने 24,630 की ईएमआई जमा करनी होगी यह सब करके आप इस ट्रैक्टर को आसानी से ले जा सकते हैं।
Powertrac 434 DS
बेस्ट ट्रैक्टर की इस लिस्ट में पॉवर ट्रैक 434 डीएस का नाम शामिल है यह ट्रैक्टर 5 साल की वारंटी और पावरफुल स्टीयरिंग के साथ मार्केट में उपलब्ध कराया गया है इसी के साथ इसमें सिंगल क्लज का ऑप्शन दिया गया है पॉवर ट्रैक 434 डीएस का प्राइस 5,35,000 से 5,55,000 है और इसी के साथ 50 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता मिलती है पॉवर ट्रैक 434 डीएस 2146 सीसी के इंजन के साथ 2200 आरपीएम की पावर जेनरेट करता है।
SWARAJ 735 FE E
स्वराज ट्रैक्टर अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से मार्केट में जाने जाते हैं स्वराज ट्रैक्टर अपने काम को बड़ी आसानी से पूरा करके देते हैं इसी वजह से किसानों की पहली पसंद स्वराज ट्रैक्टर बना हुए हैं आज में आपको स्वराज 735 एफई ई के बारे में जानकारी देने वाले है यह दमदार ट्रैक्टर 2734 सीसी के इंजन के साथ मार्केट में उपलब्ध किया गया है साथ इसमें 1800 आरपीएम की पावर मिलती है।
स्वराज 735 एफई ई 35 एचपी की पावर के साथ मार्केट में उपलब्ध है और स्वराज 735 एफई ई की अधिकतम आगे की गति 27 kmph की मिलती है और इसी के साथ इसमें अधिकतम रिवर्स स्पीड 10 kmph की दी जाती है इसके अलावा स्वराज 735 एफई ई ट्रैक्टर में 1000 Kg की वजन उठाने की क्षमता मिलती है और स्वराज के इस ट्रैक्टर में गरम मशीन को ठंडा रखने के लिए कूलिंग सिस्टम भी दिया जाता है स्वराज 735 एफई ई 5.80 लाख से 6.10 लाख के बीच मार्केट में उपलब्ध है।
Preet 9049 – 4WD
बेस्ट पावरफुल ट्रैक्टर की लिस्ट में 9 वे नंबर पर प्रीत 9049 – 4WD का नाम भी शामिल है यह दमदार प्रीत 9049 – 4WD ट्रैक्टर खेती-बाड़ी के काम को आसान कर देता है जिसकी वजह से बहुत से किसान प्रीत 9049 – 4WD ट्रैक्टर की वजह से खुश है प्रीत 9049 – 4WD ट्रैक्टर 16.50 लाख से 17.20 लाख के बीच मार्केट में उपलब्ध किया गया है और इस के साथ इसमें 12 फॉरवर्ड + 12 रिवर्स सिंक्रोमेश टाइप गियरबॉक्स और मल्टी डिस्क आयल इम्मरसेड ब्रेक भी दिए जाते हैं।
Massey Ferguson 241 DI DYNATRACK
यह दमदार ट्रैक्टर 7.73 लाख से 8.15 लाख के बीच मार्केट में उपलब्ध है इसी के साथ में मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई डायनाट्रैक 2 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है और मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई डायनाट्रैक में डायनाट्रैक डुअल क्लच दिया जाता है और अगर आप इस ट्रैक्टर को आप EMI पर खरीदते है तो इस के लिए आपको 77,340 की डाउन पेमेंट करनी होगी और 24 महीने के लिए 15% ब्याज के दर पर हर महीने 33,749 की EMI जमा करनी होगी मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई डायनाट्रैक में 2500 सीसी का इंजन दिया जाता है।
- Arjun 605 Hp: महिंद्रा के इस ट्रैक्टर में है 5 हाथी के बराबर शक्ति लोड उठाने में सबका बाप
- Sonalika 4×4 Price: भारत के किसानों की पहली पसन्द पर किया इस ट्रैक्टर ने कब्जा
- Dump Truck 20 Ton: बेहतरीन इंजन के साथ प्राइस सिर्फ इतना
- Best Bike In India जिसके दमदार फीचर ने जीता लोगों का दिल
- Mahindra BSA Gold Star 650: रॉयल एनफील्ड को धूल चटाने आ गई महिंद्रा की शानदार बाइक
- YAMAHA YZF-R2: यामाहा की इस मोटरसाइकिल को देखकर हो जाएगा प्यार, कीमत सिर्फ इतनी
1 thought on “Top 10 Powerful Tractor In India: भारत के 10 शक्तिशाली ट्रैक्टर, जिनका आज भी है दबदबा कायम”