Top 5 Mini Truck: टॉप 5 मिनी ट्रक ने मार्केट में कर रखा है गदर

Top 5 Mini Truck आज के समय में सामान इधर से उधर ले जाने के लिए ट्रकों का यूज़ ज्यादातर किया जाता है आज हम आपको Top 5 Mini Truck के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो आज के समय में भारतीय मार्केट में धमाल कर रहे हैं और साथ ही यूजर को पसंद आ रहे हैं टॉप 5 दमदार मिनी ट्रक में दमदार माइलेज और शानदार फीचर भी देखने को मिलते हैं जिसकी वजह से यह भारतीय मार्केट में जानी जाती है मिनी ट्रक आपने स्टाइलिश लुक की वजह से आज भी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी पहचान बनाए हुए हैं।

Top 5 Mini Truck

आज के समय में 32 से ज्यादा मिनी ट्रक भारतीय मार्केट में उपलब्ध है सबसे ज्यादा पॉपुलर मॉडल में टाटा और महिंद्रा के ट्रक शामिल है टॉप 5 मिनी बेस्ट ट्रक की जानकारी कीमत और वैरायटी नीचे दी गई है।

Tata Ace gold3.99 लाख से 6.69 लाख
Mahindra Jeeto4.38 से 5.08 लाख
Tata Intra V307.30 से 7.62 लाख
Ashok Leyland BADA DOST8.15 लाख से 9.47 लाख
Tata Ace EV8.72 लाख रुपए

Tata Ace gold

Top 5 Mini Truck
Top 5 Mini Truck
टायर4 पावर 24
इंजन694 सीसी
डब्ल्यूडब्ल्यू1510 किग्राम
ईंधन टैंक26 लीटर
पेलोड710 किग्रा
इलेज15 किमी/लीटर
चेसिस टाइपकेबिन के साथ
चेसिस

टॉप 5 बेस्ट मिनी ट्रक की लिस्ट में Tata Ace gold का यह दमदार ट्रक शामिल है यह दमदार ट्रक 3.99 लाख से 6.69 लाख एक्स शोरूम दिल्ली के प्राइस में भारतीय मार्केट में उपलब्ध है Tata Ace gold में 694 सीसी का इंजन देखने को मिलता है साथ ही इसमें 24 एचपी की शानदार शक्ति देखने को मिलती है इसके अलावा टाटा ऐस गोल्ड ट्रक में 46 Ah की बैटरी कैपेसिटी देखने को मिलती है और अगर इसके माइलेज की बात करें तो इसमें 15 किमी/लीटर की धासु माइलेज मिलती है इसके अलावा टाटा ऐस गोल्ड ट्रक में 26 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया जाता है।

Mahindra Jeeto

Top 5 Mini Truck
Top 5 Mini Truck
पावर17.3 kW
डब्ल्यूडब्ल्यू1450 किग्रा
इलेज20-25 किमी/लीटर
इंजन1000 सीसी
ईंधन टैंक20 लीटर
पेलोड715 किग्रा
चेसिस टाइपकेबिन के साथ चेसिस
मूल्य4.38 से 5.08 लाख

महिंद्रा जीतो भारत का जाना माना बेस्ट मिनी ट्रक है महिंद्रा जीतो में 1000 सीसी का इंजन देखने को मिलता है और साथ ही इसमें 17.3 kW की अधिकतम पावर देखने को मिलती है महिंद्रा जीतो में 48 एनएम की अधिकतम टॉर्क दी जाती है महिंद्रा जीतो ट्रक में 20 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिलती है इसी के साथ इसमें 65 की मैक्सिमम स्पीड भी देखने को मिलती है साथ ही इसमें 1 इंजन सिलेंडर भी दिया जाता है और इस में 35 Ah की बैटरी कैपेसिटी भी मिलती है।

Tata Intra V30

Top 5 Mini Truck
Top 5 Mini Truck
पावर69 hp
डब्ल्यूडब्ल्यू2565 किग्रा
इलेज14 किमी/लीटर
इंजन1496 सीसी
ईंधन टैंक35 लीटर
पेलोड1300 किग्रा
अधिकतम टॉर्क140 एनएम
अधिकतम गति80 (किमी/घंटा)
इंजन सिलेण्डर्स4
बैटरी कैपेसिटी55 Ah
मूल्य7.30 से 7.62 लाख

टॉप 5 बेस्ट मिनी ट्रक की लिस्ट में Tata Intra V30 का यह धासु ट्रक भी शामिल है यह ट्रक 7.30 लाख से 7.62 लाख के बीच ऑन रोड दिल्ली के प्राइस में भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध है 7.62 ट्रक में 1496 सीसी का इंजन मिलता है इसमें 69 एचपी की पावर भी देखने को मिलती है इसके अलावा टाटा इंट्रा वी30 में 35 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है साथ ही इसमें 14 किमी/लीटर माइलेज भी मिलती है।

Ashok Leyland BADA DOST

Top 5 Mini Truck
Top 5 Mini Truck

Ashok Leyland BADA DOST का यह ट्रक काफी समय से भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में धमाल मचा रहा है यह दमदार माइलेज की वजह से युवाओं के बीच पसंद किया जाता है और Ashok Leyland BADA DOST ट्रक 8.15 लाख से 9.47 लाख एक्स शोरूम दिल्ली के प्राइस में भारतीय मार्केट में उपलब्ध है साथ ही इसमें 1478 सीसी का इंजन देखने को मिलता है और इसके माइलेज की बात करें तो इसमें 13 किमी/लीटर की माइलेज देखने को मिलती है अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त में 40 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जाता है यह दमदार अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त में 70 एचपी की पावर के साथ उपलब्ध है।

Tata Ace EV

टायर4
पावर36 एचपी
डब्ल्यूडब्ल्यू1840 किग्रा
इंजन21.3 kWh सीसी
पेलोड600 किग्रा
चेसिस टाइपकेबिन के साथ चेसिस
बॉडी ऑप्शनBox Body Container
ईंधन प्रकारइलेक्ट्रिक
मूल्य8.72 लाख
ड्राइवर इनफार्मेशन डिस्प्लेहाँ
एडजेस्टेबल ड्राइवर सीटहाँ
बैठने की क्षमताडी+1
Top 5 Mini Truck
Top 5 Mini Truck

टॉप 5 मिनी ट्रक की लिस्ट में Tata Ace EV का यह ट्रक शामिल है Tata Ace EV ट्रक 8.72 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच भारतीय मार्केट में उपलब्ध है और इसमें 36 एचपी की पावर देखने को मिलती है यह दमदार इलेक्ट्रिक ट्रक 6 से 7 घंटे चार्जिंग के लिए समय लेता है साथ ही इसमें 17.2 Kwh की बैटरी कैपेसिटी देखने को मिलती है Tata Ace EV की टॉप रेंज 154 की है और इसमें 21.3 kWh सीसी का इंजन देखने को मिलता है इसी के साथ टाटा ऐस ईवी के फीचर की बात करें तो इसमें ड्राइवर इनफार्मेशन डिस्प्ले, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, सीट सीटिंग कैपेसिटी, सीट बेल्ट्स जैसे फीचर दिए जाते हैं।

Leave a comment