super carry cng on road price in india:टाटा की धमक को फीका कर दिया मारुति सुजुकी के मिनी लोडर ट्रक जिसने टाटा के वाहनों की छुट्टी सी कर दी है सबसे ज्यादा पसंदीदा कमर्शियल वाहनों में से एक वाहन बन गया है मारुति सुजुकी अपने वाहनों में शानदार और गज़ब गज़ब के फीचर से लेस छोटे कमर्शियल वाहनों में पकड़ मज़बूत बना रही है मारुति सुजुकी के मिनी ट्रक की कीमत 5.60 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू है मारुति सुजुकी के वाहन पेट्रोल और सीएनजी वैरायटी के साथ उपलब्ध हैं आज हम आपको नए लांच होने वाले Top Maruti Suzuki Mini Truck के बारे में शार्ट में जानकारी देने वाले हैं।
super carry cng on road price in india
Maruti Suzuki Super Carry Mini Truck | 5.60 लाख से 6.05 लाख |
Maruti Suzuki Super Carry Petrol Mini Truck | 5.03 लाख से 5.20 लाख |
Maruti Suzuki Super Carry Cng Cab Chassis | 6.16 लाख से 6.31 लाख |
Maruti Suzuki Super Carry Petrol Cab Chassis | …………………. |
Maruti Suzuki Eeco Cargo | 5.73 लाख से 6.10 लाख |
Maruti Suzuki Super Carry Mini Truck
मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक 5.60 लाख से 6.05 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध है और यह सीएनजी मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक है इसमें 1196 सीसी का इंजन दिया जाता है साथ ही इसमें 70 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता भी देखने को मिलती है मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक में 65 एचपी की शक्ति दी जाती है।
मारुति सुजुकी के दमदार ट्रक में 85 न्यूटन-मीटर की अधिकतम टॉर्क जनरेट होती है और इसमें चार इंजन सिलेंडर भी दिए जाते हैं मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक की अधिकतम चाल 80 किलोमीटर प्रति घंटे की है और मारुति सुजुकी के मिनी ट्रक में 23.24 किमी/लीटर की माइलेज देखने को मिलती है मारुति सुजुकी का कर्ब वेट 975 किलोग्राम है।
Maruti Suzuki Super Carry Petrol Mini Truck
मारुति सुजुकी सुपर कैरी पेट्रोल मिनी ट्रक में 1196 सीसी का इंजन दिया जाता है और यह दमदार मिनी ट्रक पेट्रोल वाला ट्रक है और इस दमदार ट्रक में 30 लीटर का ईंधन टैंक भी मिलता है इसके अलावा मारुति सुजुकी सुपर कैरी पेट्रोल मिनी ट्रक में 740 KG की वजन उठाने की क्षमता है साथ ही मारुति सुजुकी मिनी ट्रक में 72 एचपी की पावर देखने को मिलती है।
इसके अलावा मारुति सुजुकी के इस मिनी ट्रक में 5एमटी, 5 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स गियरबॉक्स भी देखने को मिलते हैं और मारुति सुजुकी सुपर कैरी पेट्रोल मिनी ट्रक म्युचुअल ट्रांसलेशन ट्रक है इसके अलावा इसमें 18 किमी/लीटर की माइलेज भी देखने को मिलती है मारुति सुजुकी का यह ट्रक 5.03 लाख से 5.20 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच उपलब्ध है।
Maruti Suzuki Super Carry Cng Cab Chassis
मारुति सुजुकी सुपर कैरी सीएनजी कैब चेसिस मिनी ट्रक ऑटोमोबाइल मार्केट में धमाल कर रहे हैं जब से यह ट्रक लॉन्च किए गए हैं यूजर को इसके स्पेसिफिकेशंस ज्यादातर पसंद आ रहे हैं मारुति सुजुकी सुपर कैरी सीएनजी कैब चेसिस मिनी ट्रक 6.16 लाख से 6.31 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच उपलब्ध है और मारुति सुजुकी का यह ट्रक सीएनजी ट्रक है।
मारुति सुजुकी सुपर कैरी सीएनजी कैब चेसिस मिनी ट्रक में 52.7kW (71.6PS) @6000 एचपी की अधिकतम पावर देखने को मिलती है साथ ही 1.2 लीटर का इंजन और चार सिलेंडर भी मिलते हैं मारुति सुजुकी सुपर कैरी सीएनजी कैब चेसिस मिनी ट्रक में 5 -स्पीड गियर बॉक्स भी दिए जाते हैं मारुति सुजुकी सुपर कैरी सीएनजी कैब चेसिस मिनी ट्रक की अधिकतम चाल 95 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
Maruti Suzuki Super Carry Petrol Cab Chassis
मारुति सुजुकी सुपर कैरी पेट्रोल कैब चेसी मिनी ट्रक की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है मारुति सुजुकी सुपर कैरी पेट्रोल कैब चेसी मिनी ट्रक 72 एचपी की पावर के साथ कमर्शियल मार्केट में धमाल कर रहा है और इस मारुति सुजुकी के मिनी ट्रक में 30 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता भी देखने को मिलती है मारुति सुजुकी के ट्रक में 12-15 किमी/लीटर की माइलेज भी देखने को मिलती है और इसकी अधिकतम चाल 80 किलोमीटर प्रति घंटे की है मारुति सुजुकी के ट्रक में 98 न्यूटन-मीटर की अधिकतम टॉर्क जनरेट होती है।
Maruti Suzuki Eeco Cargo
मारुति सुजुकी अपने बेहतरीन कमर्शियल वाहनों की वजह से भी मार्केट में जानी जाती है मारुति सुजुकी ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर 5.73 लाख से 6.10 लाख के बीच ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध है और इसमें 72 एचपी की पावर मिलती है और इस के अलावा मारुति सुजुकी ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर में 65 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता मिलती है।
मारुति सुजुकी ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर में 920 KG वजन उठाने की क्षमता है मारुति सुजुकी के इस ट्रक में 4 इंजन सिलेंडर देखने का मिलते है साथ ही इसका कर्ब वेट 1010 किलोग्राम है मारुति सुजुकी ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर में 5-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलते हैं और यह मैनुअल ट्रांसमिशन ट्रक है और इस ट्रक में ड्राइवर इनफोर्मेशन डिस्प्ले, सीट बेल्ट, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिलते है।
Super Carry CNG mileage
Super Carry CNG mileage मारुति सुजुकी के cng वैरिएंट का शानदार माइलेज की वजह से इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है इसका अनुमानित माइलेज 23.24 KMPL होता है लेकिन सही माइलेज ड्राइवर की चलायी और रोड पर भी निर्भर करता है super carry cng capacity.70 litres,इसकी cng टैंक की कैपेसिटी 70 लीटर की होती है जो लॉन्ग ड्राइव के लिए सबसे उपयुक्त माना जा रहा है।
- Tata Magic: बेरोजगारी का साथी टाटा मैजिक 2024 में क्या है नई कीमत और नए फीचर
- Force 32 Seter Bus Price In India: फ़ोर्स ट्रैवलर 32 सीटर की दमदार फीचर और शानदार प्राइस ने मचाई मार्केट में धूम
- Tata Signa 2823 Price: टाटा का यह जानदार ट्रक रोड पर मचा रहा है धमाल
- Tata 32 Seater Bus Price: टाटा की 32 सीटर बस मिल रही है मात्र इतने रुपए में
- Top 5 Mini Truck: टॉप 5 मिनी ट्रक ने मार्केट में कर रखा है गदर