YAMAHA YZF-R2: यामाहा की इस मोटरसाइकिल को देखकर हो जाएगा प्यार, कीमत सिर्फ इतनी

अगर आपको भी राइडिंग का शौक है तो यामाहा की यह दमदार YAMAHA YZF-R2 मोटरसाइकिल आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है यामाहा YZF-R2 मोटरसाइकिल बेहतरीन इंजन और फीचर के साथ मार्केट में लॉन्च की गई है आइए अब हम आपको इस आर्टिकल में यामाहा YZF-R2 से जुड़ी सारी जानकारी देते हैं।

YAMAHA YZF-R2 Price

YAMAHA YZF-R2

यामाहा की यह मोटरसाइकिल काफी स्टाइलिश बनाई गई है और इसका खूंखार लुक भी लोगों को पसंद आ रहा है हालांकि यह दमदार मोटरसाइकिल ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार यह मोटरसाइकिल 25 जून 2024 को ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसी के साथ इसके प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस 2.10 लाख रुपये एक्स शोरूम होने वाला है।

YAMAHA YZF-R2 Engine

और साथ ही इस के इंजन की तरफ बात करें तो यामाहा YZF-R2 की मोटरसाइकिल में 199 सीसी का दमदार इंजन मिलने वाला है यामाहा YZF-R2 की मोटरसाइकिल का यह दमदार इंजन 24 Hp की पावर के साथ 18.5 Nm की टॉर्क जनरेट करके देता है साथ ही इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स भी मिलने वाले हैं यामाहा YZF-R2 दमदार मोटरसाइकिल किसी भी रेस ट्रैक पर धूम मचाने के लिए अच्छी साबित हो सकती है और यामाहा की मोटरसाइकिल में 30 Kmpl की माइलेज मिलने वाली है।

YAMAHA YZF-R2 Features

YAMAHA YZF-R2

यामाहा की मोटरसाइकिल में ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रिप टाइप मीटर, फ्यूल गैस, स्टार्टिंग पुश बटन, ट्रैकिंग कंट्रोल, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट जैसे फीचर्स इस मोटरसाइकिल में मिलने वाले हैं और इसी के साथ यामाहा की मोटरसाइकिल लॉन्च होते ही कई मोटरसाइकिल को टक्कर देती हुई भी नजर आ सकती है।

Leave a comment